संदेश

उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संगठन की कार्यकारिणी का हुआ गठन

चित्र
देवरिया। जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा तथा लेखा परीक्षा सेवा संगठन उत्तर प्रदेश शाखा जनपद देवरिया इकाई की दो वर्षिय कार्यकारिणी का गठन एवं गत दो माह के अंदर सेवानिवृत्ति होने वाले लेखाकारों का विदाई सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सेवानिवृत कर्मियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, आत्मा विश्वकर्मा महामंत्री, अजय सिंह कोषाध्यक्ष एवं अमरनाथ संगठन मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आए क्षेत्रीय संगठन मंत्री मोहन कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।  सेवानिवृत्ति कार्मिकों अजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक लेखा अधिकारी, ओंकार पांडेय, छोटे, विजय कुमार, सुभाष गुप्ता सम्मानितों में सम्मिलित रहे। इन्हें अतिथियों द्वारा उज्जवल, सुखमय जीवन की कामना की गई।इ स अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के लेखाकार व सहायक लेखाकार आदि उपस्थित रहे। संचालन लेखाकार अमित शर्मा द्वारा किया गया।

सीएम योगी से मिले नीरज शाही

चित्र
नई चीनी मिल की स्थापना, बारीपुर मंदिर के सुंदरीकरण हेतु सौंपा मांगपत्र, सीएम ने कार्रवाई के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित  गोरखपुर ब्यूरो। हियुवा के पूर्व जिला संयोजक व लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज शाही ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की एवं स्मृति चिन्ह देखकर अभिवादन किया। श्री शाही ने मुलाकात के दौरान देवरिया में नई चीनी मिल की स्थापना, कुर्ना नाला पर हुए अतिक्रमण के साथ ही सोनूघाट में एक नया विद्युत सब स्टेशन सहित बारीपुर मंदिर के सुंदरीकरण हेतु पत्रक भी सौपे। श्री शाही ने आज गौरीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम असनहर के तीन घरों में हुए भीषण चोरी की घटना के बारे भी मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 

घबराइए मत, सबकी समस्या दूर करने को संकल्पित है सरकार : मुख्यमंत्री

चित्र
जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 400 लोगों की समस्याएं अधिकारियों से बोले सीएम, हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण गोरखपुर ब्यूरो। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा, घबराइए मत, सबकी समस्या दूर करने को सरकार संकल्पित है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं। रविवार सुबह बारिश की आशंका के चलते जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया। इस दौरान आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। कुर्सियों पर बैठाए गए लो

पेशेंट और अटेंडेंट के प्रति पेशेंस का भी भाव रखें डॉक्टर : मुख्यमंत्री

चित्र
बीआरडी मेडिकल कॉलेज को 55.43 करोड़ रुपये की सौगात दी सीएम योगी ने एमबीबीएस व पैरामेडिकल के छात्रों को सीएम ने वितरित किए टैबलेट-स्मार्टफोन गोरखपुर ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपरीत परिस्थितियों में भी अथक परिश्रम के साथ मरीजों की सेवा करने के लिए डॉक्टरों की सराहना करने के साथ उनसे किसी भी हालत में धैर्य बनाए रखने की सीख दी है। उन्होंने कहा कि पेशेंट और अटेंडेंट के प्रति सेवा भाव के साथ ही पेशेंस का भी रखना बेहद जरूरी है। एक डॉक्टर के प्रति आमजन जो श्रद्धा और सम्मान की भावना रखता है, उसे बड़े मेहनत से संजोए रखना डॉक्टर की जिम्मेदारी है। सीएम योगी शनिवार को बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही जनहित में विभिन्न नई सुविधाओं का शुभारंभ करने के बाद मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने एमबीबीएस और पैरामेडिकल के छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसी के परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है तो उसके तनाव की सहज कल्पना की जा सकती है। कोई मरीज

कुछ अराजक तत्व कर रहे कालेज व विभाग के नाम का दुरुपयोग : डॉ राकेश

चित्र
बरहज। स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाग व महाविद्यालय के नाम पर कुछ अराजक जिनका संबंध अब महाविद्यालय से नहीं है वे फेसबुक, ह्वाट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि पर पेज बनाकर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं तथा छात्र छात्राओं एवं जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं जो साइबर अपराध है। महाविद्यालय के प्राचार्य से उन्होंने आग्रह किया है कि वे ऐसे अराजकों के विरुद्ध साइबर अपराध के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कराकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे शिक्षक हैं जो महाविद्यालय प्रशासन की बगैर अनुमति असलहा लेकर महाविद्यालय परिसर में आते हैं और अपने विभाग में असामाजिक तत्वों को बुलाकर बैठक करते हैं जिससे भय उत्पन्न किया जा सके। इस आचरण से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। महाविद्यालय का कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन और शासन द्वारा तत्काल कार्यवाई किया जाना जरूरी है।

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए शिशु को स्तनपान जरूर कराएँ

चित्र
विश्व स्तनपान सप्ताह (01-07 अगस्त) पर विशेष  जन्म के पहले घंटे में जरूर पिलाएं माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध  माँ के दूध से बच्चों को मिलती है बीमारियों से लड़ने की ताकत  लेखक: मुकेश कुमार शर्मा माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध नवजात के लिए अमृत समान होता है। इसलिए नवजात को जन्म के पहले घंटे में स्तनपान जरूर कराएँ। यह संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित बनाने के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है। निमोनिया, डायरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों की जद में आने से बचाने में पूरी तरह से कारगर है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सक्षम माँ के पहले पीले गाढ़े दूध (कोलस्ट्रम) को इसीलिए बच्चे का पहला टीका भी माना जाता है। स्तनपान शिशु का मौलिक अधिकार भी है। स्तनपान के फायदे के बारे में जानना हर महिला के लिए जरूरी है। इसके प्रति जागरूकता के लिए ही हर साल अगस्त माह के पहले हफ्ते को विश्व स्तनपान सप्ताह (01-07 अगस्त) के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम- “अंतर को कम करना, सभी के लिए स्तनपान सहायता” (क्लोजिंग द गैप : ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल) तय की गयी है।  शिशु को छह माह तक केवल

विधानसभा में गोमतीनगर की घटना पर बोले सीएम योगी

चित्र
कहा घटना का संज्ञान लिया है, ऐ सदभावना फैलाने वाले लोग हैं, इनके लिए चलाएंगे सदभावना एक्सप्रेस लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूँ। यहां प्रतिष्ठा के लिए भी नहीं जनता की सेवा के लिए आया हूँ। जो प्रदेश की बेटी, व्यापारी के जानमाल का खतरा बनेगा, उसको निर्ममता से जेल में ठूस दिया जाएगा। आप लोग बुलडोजर से डरते हैं। बुलडोजर निर्दाेष पर नहीं चलता है। अपराधियों पर चलता है और चलेगा। मुख्यमंत्री मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि गोमती नगर की घटना का संज्ञान लिया गया है। उस घटना में मुख्य आरोपी पवन यादव है। दूसरा अरबाज खान है। ये लोग सद्भावना फैलाने वाले लोग हैं। इनके लिए सद्भावना एक्सप्रेस चलाएंगे ? सीएम ने कहा कि पूरी चौकी को निलंबित कर दिया है। एएसपी, डिप्टी एसपी समेत अन्य अधिकारियों को वहां से हटा दिया है। उनके खिलाफ भी करवाई की जा रही है। नेता सदन ने अयोध्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के नेता मोइन खान पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप है। अब तक सपा ने उसके खिलाफ