इंडियन आयल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करा रहा है बेसिक सेफ्टी चेक

  • निःशुल्क हो रहा है बेसिक सेफ्टी चेक


देवरिया। इंडियन आयाल कम्पनी ने रसोई गैस सिलेंडर से अक्सर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेसिक सेफ्टी चेक करने का निर्देश अपने वितरकों को दिया है। कम्पनी के निर्देशानुसार वितरको द्वारा अपने डिलीवरीमैन और मैकेनिक को ग्राहकों के घर-घर भेज कर गैस चूल्हा, रबर पाइप, रेगुलेटर, सिलेंडर एवं अन्य सम्बन्धित उपकरण की जाँच बारीकी से कराई जा रही है। यह जाँच निःशुल्क है। 

पहले कम्पनी द्वारा वितरको के माध्यम से मैडलेटरी जाँच कराई जाती थी जिसके लिए ग्राहक को 236 रुपये शुल्क एवं जो भी समान खराब होता था उसका मूल्य देना होता था। अब यह जाँच निःशुल्क कराया जा रहा है। इस जाँच मे ग्राहक को कोई शुल्क नही देना होता है केवल 5 वर्ष पुराने ग्राहकों को पाइप बदलने पर पाइप का पैसा देना होता है जिसका एजेंसियों द्वारा रसीद ग्राहक को दिया जाता है साथ ही साथ ग्राहक को पाइप अपडेट होने पर एक मैसेज भी चला जाता है। इंडियन आयल के देवरिया जनपद मे कुल 271000 ग्राहक है जिसमे से अभी तक 128000 ग्राहकों का सेफ्टी चेक पुरा कर लिया गया है।

इण्डेन आयल गैस कम्पनी के देवरिया में वरिष्ठ विक्रय अधिकारी सौरभ सेठ ने बताया कि समय समय पर गैस एजेंसी मालिकों को इसके लिए निर्देशित किया जाता है तथा इससे सबंधित ट्रेनिंग भी डिलीवरीमैन, मैकेनिक को कम्पनी द्वारा दिया जाता है। कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं की सुलभता हेतु बीएससी को निःशुल्क रखा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही