भाषा विश्वविद्यालय व हिंद मेडिकल कॉलेज के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गया। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना सहित छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

MoU के प्रमुख उद्देश्यों में भाषा विश्वविद्यालय में एक स्वास्थ्य क्लिनिक की स्थापना, नियमित चिकित्सा सेवाओं की सुविधा, और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार शामिल है। इससे विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। 

इस समझौते के दौरान भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा कि यह समझौता हमारे विश्वविद्यालय के समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देगा और क्षेत्रीय चिकित्सा सेवाओं में भी सुधार करेगा। हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रो एके सचान ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह सहयोग शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा, जिससे स्थानीय समाज को लाभ पहुंचेगा।

यह समझौता विश्वविद्यालय और आसपास के क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने और स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय की ओर से वित्ताधिकारी साज़िद आज़मी, कार्य-परिषद् के सम्मानित सदस्य प्रो जयशंकर पाण्डेय, डॉ नीरज शुक्ल, नोडल अधिकारी एमओयू, कुलसचिव डॉ महेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ भावना मिश्रा एवं हिन्द संस्थान की ओर से प्रिंसिपल नरसिंह वर्मा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही