आरएमएल विधि विश्वविद्यालय में ‘डिजिटल युग में आईपी चुनौतियां’ विषय पर आज होगा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
लखनऊ। शनिवार को डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय लखनऊ के डीपीआईआईटी चेयर द्वारा ‘डिजिटल युग में आईपी चुनौतियाँ, एआई और उभरती प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस सैयद कमर हसन रिज़वी रहेंगे, विशिष्ट अतिथि डॉ राघवेंद्र जीआर, वरिष्ठ सलाहकार डीपीआईआईटी भारत सरकार रहेंगे एवं मुख्य वक्ता सौरभ तिवारी अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए प्रो मनीष सिंह ने बताया कि अन्य गणमान्य अतिथियों में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय असम के डीपीआईआईटी चेयर प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्र रॉय एवं डॉ पंकज कुमार सम्मिलित होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (आईपीआर) रमन मित्तल भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के लिए न सिर्फ भारत से अपितु विश्व के कई देशों जैसे कि पोलैंड आदि से 100 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम में तीन सत्रों में सभी अभ्यार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए अपने नवीन विचार रखेंगे। सम्मेलन में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, क्राइस्ट विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि से शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार