एकेटीयू ने नैक ग्रेडिंग के लिए सबमिट किया सेल्फ स्टडी रिपोर्ट

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पहली बार नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से ग्रेडिंग के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में बुधवार को सबमिट कर दिया गया। नैक के लिए बनाये गये सात क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए क्राइटेरिया चेयर एवं टीम ने कड़ी मेहनत कर एक-एक हिस्से को भरा है। 

नैक की ओर से आईआईक्यूए अप्रूव हो जाने के 45 दिनों के भीतर एसएसआर सबमिट करना होता है। विश्वविद्यालय ने 15 दिनों की एक्सटेंशन लेकर 60 दिनों के भीतर एसएसआर सबमिट कर दिया। इसके बाद नैक की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड वेलिडिटेशन किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के दिये गये डाटा में से 30 प्रतिशत छात्रों को मेल कर नैक स्टूडेंट सटिस्फैक्शन सर्वे के जरिये उनका फीडबैक लेगी।

जिससे आधार पर अंक दिये जाएंगे। इस क्रम में नैक की पीयर टीम विश्वविद्यालय का दौरा करेगी। जिसके बाद अंतिम रूप से ग्रेड मिलेगा। वहीं एसएसआर सबमिशन के दौरान कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने आईक्यूएसी की निदेशक प्रो वंदना सहगल एवं पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि आप सभी की मेहनत से विश्वविद्यालय नैक ग्रेडिंग के लिए एक कदम आगे बढ़ गया है। 

इस मौके पर शासन से विशेष सचिव अजीज अहमद, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, आईईटी के निदेशक प्रो विनीत कंसल, कैश के निदेशक प्रो वीरेंद्र पाठक, प्रो सीतालक्ष्मी, प्रो अरूण तिवारी, प्रो रितु गुलाटी, डॉ अनुज कुमार शर्मा, डॉ डी पी सिंह, डॉ आयुष, रंजीत सिंह, प्रो सुब्रजीत बैनर्जी, डॉ फरहीन, मो ताबिश, डॉ राबेश, डॉ सौरभ, डॉ संतोष, जुबैरिया कमरुद्दीन, डॉ चंद्रेश, डॉ सिद्धार्थ, डॉ उल्लास सहित पूरी टीम मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही