खेल जीवन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का करते हैं समावेश: दिग्विजय राय
उन्नाव। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ उनमे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भी समावेश करना पड़ेगा, अन्यथा एकपक्षीय शिक्षा बच्चों को महज रट्टू तोता बनाने भर का ही काम कर सकेगी। उक्त भाव को धरातल पर रेखांकित करने के उद्देश्य से आज बाल दिवस पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित खेल प्रतियोगितायों का शुभारम्भ करते पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक तृतीय दिग्विजय राय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते कहा कि खेल में जीत हार महत्वपूर्ण नही है, खेल में जरूरी है भरपूर शक्ति, साहस व शुचिता के साथ प्रतिभाग करना, जो हमें बिना किसी रुकावट के निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर सौ मीटर की बालक दौड़ में शहजाद प्रथम, आदिल द्वितीय, मोहम्मद वैस तृतीय स्थान पर रहे। बालिका दौड़ में अनन्या वर्मा प्रथम, रेसू द्वितीय तथा आरोही यादव और अल्सीफा बानों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर की दौड़ में आमिर प्रथम, अंश राजपूत द्वितीय, महफूज तृतीय और बालिका दौड़ में शिवांसी प्रथम, ऋषिका द्वितीय व मिस्बाह ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
ग्वावा रेस में पी जी कक्षा के हमदान प्रथम, जोया द्वितीय तथा समीर ने तृतीय स्थान पाया, जलेबी रेस में यशिता पाल प्रथम, आईजा द्वितीय और प्राची मिश्रा ने तृतीय स्थान पाया। एल के जी की फ्राग रेस में फैजल प्रथम, अब्दुला द्वितीय एवं यश तीसरे स्थान पर रहे, एल के जी की रिले रेस में अब्दुला सना प्रथम, तनिष्क व महफूज द्वितीय तथा चित्रा व आयुष सविता तीसरे स्थान पर रहे। यू के जी की म्यूजिकल रेस में प्रथम अंश, द्वितीय विनायक उपाध्याय तथा तृतीय रिशू व अनिकेत राजपूत तृतीय स्थान पर रहे गुब्बारा युद्ध में फर्स्ट ग्रुप में शिवन्या प्रथम, अनन्या राठौर द्वितीय व कैरव तृतीय स्थान और रहे, द्वितीय ग्रुप में अंश प्रथम, अयान द्वितीय और कृष्णा राजपूत तीसरे नंबर पर रहे। लेमन रेस में खदीजा प्रथम, आलसिफा द्वितीय तथा राधा कुशवाहा तृतीय स्थान अर्जित किया। रोप टाइड ऐनकल रेस में आमिर, संगम प्रथम, अनन्या गौड़ व इकरा द्वितीय समग्र व सिद्धार्थ ने तीसरा स्थान पाया इन एन्ड आउट गेम में रिजवान प्रथम, शहजाद द्वितीय व चाहत ने तृतीय स्थान पाया। सैक रेस में ख़ुशी प्रथम, नूर आलम द्वितीय व संध्या ने तृतीय स्थान अर्जित किया। बैट मिंटन में मयंक सविता प्रथम, मोनिस द्वितीय और जुहैब ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कबड्डी व खो खो के कैप्टन आदिल की टीम बिनर रही।
कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु हिफ़जा नफीस, अंकिता, शीतल, वैष्णवी दीक्षित व एल्मा ने आयोजन को सफल बनाने के अतिरिक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का भी निर्वहन किया। मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए विद्यालय के प्रबंधक उमाकांत मिश्र ने कहा कि जो प्रतिभागी इस बार विजयी होने से वंचित रह गये उन्हें निराश होने के बजाय दूनी ताकत से तैयारी में जुटना चाहिए जिससे भविष्य में उन्हें सर्वोच्च प्रदर्शन करने में कोई रोक न सके। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा मिश्रा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार