"कलम की हत्या बंद हो" नारों के साथ सड़क पर उतरा सीजेए

फतेहपुर (ब्यूरो)। पत्रकारों के उत्पीड़न खासकर फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के बाद समूचे जनपद में हो रहे प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की जिला इकाई ने प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है।

बताते चलें कि पत्रकार एवं कलमारों का संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) सोमवार को जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसमें शिरकत करने के लिए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान भी पहुंचे, जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य पत्रकारों ने भी समर्थन देते हुए संगठन के प्रदर्शन का हिस्सा बनकर पत्रकार हित के साथ ही कलमकारों की सुरक्षा की मांग की है।

  • फतेहपुर में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने राष्ट्रपति के नाम 15 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद, जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला सचिव धीर सिंह यादव एवं मानेंद्र सिंह के साथ ही तहसील अध्यक्ष खागा अभिमन्यु मौर्या एवं फतेहपुर सदर तहसील सचिव मोहम्मद अजमेरी के साथ ही उनकी टीम के सदस्यों ने सड़कों पर उतर कर हाथों में आंदोलन की तख्तियां लेकर अपनी मांगों के साथ ही दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी के हत्यारों को फांसी देने के साथ ही शेष बचे अन्य मुलजिमों को गिरफ्तार करने के अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं उनके परिजन को नौकरी की गुहार लगाई गई है। जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मीडिया को संवैधानिक दर्ज देते हुए राजपत्र में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित किया जाए, पत्रकारिता को बचाने एवं पत्रकारों को संरक्षण तथा संवर्धन करने हेतु देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, देश एवं प्रदेशों में संचालित विभिन्न आयोग की तर्ज पर मीडिया आयोग का गठन किया जाए, देश में पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पत्रकारिता जगत में कार्य कर रहे पत्रकारों का रजिस्टर तैयार कराया जाए, पत्रकारों को बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक विभाग में सम्मान दिए जाने हेतु शासन द्वारा आदेश जारी किया जाए, पत्रकारों पर लगे फर्जी मुकदमे खत्म किए जाए, पत्रकारों को मानदेय एवं पेंशन की व्यवस्था की जाए, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर भी पत्रकारों को मान्यता दी जाए, प्रत्येक थाना स्तर पर पत्रकारों की सुनवाई के लिए एक उपनिरीक्षक की तैनाती की जाए, पत्रकारों की गुहार पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई की जाए, पत्रकारों के साथ ही उनके परिवार को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाए, पत्रकारों के बच्चों को उत्तम शिक्षा की व्यवस्था निःशुल्क कराई जाए, पत्रकारों के लिए मान्यता नीति को सरल किया जाए, पत्रकारों को शासन की योजनाओं में प्राथमिकता से लाभ दिया जाए इसके साथ ही देशहित में समूचे देश में सार्वजनिक स्थानों पर उत्तम लाइट के साथ सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए आदि बिंदुओं पर मांग की है।

संगठन महासचिव शीबू खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों का लगातार ज्ञापन दिया जाएगा, साथ ही पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध अब ये आवाज यूंही उठती रहेगी और पत्रकारों के साथ ही हर कलमकार की आवाज उठाते हुए देश के आमजनमानस के लिए हम यूं ही मुखर होते हुए हर बेजुबान की आवाज बनने का काम करेंगे।

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद, ज़िला प्रवक्ता प्रदीप कुमार, ज़िला सचिव धीर सिंह एवं मानवेन्द्र सिंह, सदर तहसील सचिव मोहम्मद अजमेरी, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्य, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, ऐरायाँ ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार बछराज मौर्य, राजन सिंह हाडा, पुतुल पंडित, रामचंद्र सैनी, इसरार मुमताज़, शारिब अजमी, शाहिद अली, रवि कश्यप, अरुन दादा, पंकज कुमार, अनिल विश्वकर्मा, शोभा देवी, उर्मिला देवी, कमरून निशा सहित दर्जनों पत्रकार एवं अन्य साथी मौजूद रहे हैं।

  • खागा में भी प्रेस क्लब के साथ सीजेए ने सौंपा संयुक्त ज्ञापन

फतेहपुर जनपद में बीते दिनों पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के बाद सभी संगठनों द्वारा न्याय के लिए आवाज उठती आ रही है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रेस क्लब खागा इकाई द्वारा दिवंगत पत्रकार को न्याय दिलाने एवं उनके परिजन को मुआवजा के साथ ही भरण पोषण के लिए सरकारी नौकरी की मांग के लिए मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के नाम 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी खागा को सौंपा गया। इस ज्ञापन कार्यक्रम में विभिन्न पत्रकार संगठनों, अधिवक्ताओं एवं किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने हिस्सा लिया और मीडिया को सुरक्षा देने की आवाज उठी। इस ज्ञापन कार्यक्रम में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन भी साथ में रहकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की है। कार्यक्रम की अगुवाई वरिष्ठ पत्रकार सरोज पांडेय के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष रितेश पाण्डेय, प्रेस क्लब के महामंत्री एडवोकेट इसराइल फारूकी, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, जिला सलाहकार सदस्य अशोक सिंह, तहसील सलाहकार सदस्य विनोद वर्मा, तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या, तहसील महासचिव ओम नारायण विश्वकर्मा,तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार के साथ ही संगठन के सदस्य एडवोकेट आशीष नारायण शुक्ला एवं अनिल विश्वकर्मा के साथ ही प्रेस कोर काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव संजय पटेल के साथ कई अन्य पत्रकारों ने शिरकत किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही