गौवंश की रक्षा, हम सभी का कर्तव्य : नीरज शाही


देवरिया। गौ संरक्षण केंद्र पिपरा चन्द्रभान में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने गायों को माला पहनाकर पूजन किया तत्पश्चात गुड़, चना व हरा चारा खिलाया।


इस अवसर पर नीरज शाही ने गोर्वधन पूजा की महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गाय ग्वाल को इन्द्र देव के प्रकोप से बचाने के लिए गोर्वधन पर्वत की अराधना की और उन्हें अपने उंगली पर उठा लिया और इंद्र के प्रकोप रुपी बारिश से सबकी रक्षा की। तभी से इंद्र की जगह गोवर्धन पुजा की परम्परा की शुरूआत हुई। 


कार्यक्रम में सदर प्रमुख पवन कुमार गुप्ता, पिंटू जायसवाल, सुबाष मौर्य डीडीओ, पशु चिकित्सा अधीक्षक अरविन्द वैश्य, उप पशु चिकित्सा अधीक्षक युके सिंह, एडीओ पंचायत चन्द्र प्रकाश मिश्रा, ग्राम प्रधान सत्येन्द्र यादव, अमरजीत गिरि, अवधेश रंगवा, पप्पू यादव, पंडित दुर्गेश पाण्डेय, सहित बटुक गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही