भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुस्तक मेले में शैक्षिक भ्रमण किया


लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने बुधवार को नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित पुस्तक महोत्सव का भ्रमण किया। गोमती नगर के रिवर फ्रंट पर आयोजित पुस्तक मेले में विद्यार्थियों ने पुस्तकों के सागर से अपनी पसंद की पुस्तकें लीं। डॉ काजिम रिजवी और डॉ मोहम्मद नसीब के नेतृत्व में हुए इस शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से स्टूडेंट्स को नए लेखकों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई साथ ही पुराने लेखकों की रचनाओं से मुखातिब होने का मौका भी मिला। भ्रमण के दौरान स्टूडेंट्स ने बाल फिल्म महोत्सव पहुंचकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही