भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव के दूसरे दिन हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएँ
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ मे 18 नवंबर को होने वाले नवम दीक्षांत समारोह से पूर्व कुलपति प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षोतसव 2024 मनाया जा रहा है। दीक्षोत्सव का आयोजन 11 से 16 नवंबर तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता एवं नुक्कड़- नाटक प्रतियोगिता का आयोजन प्रो शालिनी सिंह एवं प्रो मसूद आलम द्वारा किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता का थीम ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’ रखा गया था जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ख़ूबसूरत रंगो से अपनी रचनात्मकता की अभिव्यक्ति की। प्रतियोगिता की समन्वयक प्रो शालिनी त्रिपाठी एवं कोऑर्डिनेटर नैन्सी तिवारी थीं। निर्णायक मण्डल में प्रो तनवीर ख़दीजा, डॉ तथिर फ़ातमा एवं डॉ पूनम चौधरी रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिंकी, रुचि, रीता एवं शिवानी लोधी का समूह रहा वहीं दूसरे स्थान पर सानिया परवीन, अंकुश यादव, धीरेंद्र यादव एवं सतीश की टीम तीसरे स्थान पर ईरम इरफ़ान, मो अज़ादार, शिवानन्द आज़ाद एवं शिवा रावत की टीम रही। सभी प्रतिभागियों को प्रो चंदना डे द्वारा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
साथ ही दीक्षोत्सव के दूसरे दिन नुक्कड़-नाटक का सफ़ल आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रो मसूद आलम ने किया जबकि इवेंट का कोआर्डिनेशन अंशुल पांडेय, डॉ दीक्षा मिश्रा एवं निधि राठौर द्वारा किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में परम्परागत रंगमंचीय शैली से अवगत कराना था। जिसके तहत विद्यार्थियों ने समकालीन विषयों पर ऊर्जावान प्रस्तुतियाँ की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार