संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वर्तमान परिवेश में व्यंग्य की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय संगोष्टी का आयोजन

चित्र
कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में वर्तमान परिवेश में वयंग्य की भूमिका पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार पंकज प्रसून की पुस्तक ‘सच बोलना पाप है’ का विमोचन हुआ। इस अवसर पर पंकज प्रसून ने अपनी चर्चित कविता ‘लड़कियां लडाका होती हैं’ पढ़ा जिसे खूब सराहा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ने पंकज प्रसून की रचनाओं पर चर्चा करते हुए उनके लेखन को समाज की सच्चाई का आइना बताया। उन्होंने साहित्य और किताबों की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि हार्ड कॉपी में किताबें पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने साहित्य को सामाजिक बदलाव का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो एनबी सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज शुक्ला ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक प्रो सौबान सईद ने दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों में प्रो मो एहतेशान, प्रो फखरे आलम, प्रो मसूद आलम फलाही, प्रो तनवीर खदीजा, डॉ अकमल शादाब, डॉ वासी आजम, और डॉ ज़फरुन नकी सहित कई अन्य शि

भाषा विश्वविद्यालय व हिंद मेडिकल कॉलेज के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गया। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना सहित छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। MoU के प्रमुख उद्देश्यों में भाषा विश्वविद्यालय में एक स्वास्थ्य क्लिनिक की स्थापना, नियमित चिकित्सा सेवाओं की सुविधा, और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार शामिल है। इससे विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।  इस समझौते के दौरान भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा कि यह समझौता हमारे विश्वविद्यालय के समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देगा और क्षेत्रीय चिकित्सा सेवाओं में भी सुधार करेगा। हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रो एके सचान ने इस पहल का स्वागत क

भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव के दूसरे दिन हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएँ

चित्र
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ मे 18 नवंबर को होने वाले नवम दीक्षांत समारोह से पूर्व कुलपति प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षोतसव 2024 मनाया जा रहा है। दीक्षोत्सव का आयोजन 11 से 16 नवंबर तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता एवं नुक्कड़- नाटक प्रतियोगिता का आयोजन प्रो शालिनी सिंह एवं प्रो मसूद आलम द्वारा किया गया।   रंगोली प्रतियोगिता का थीम ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’ रखा गया था जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ख़ूबसूरत रंगो से अपनी रचनात्मकता की अभिव्यक्ति की। प्रतियोगिता की समन्वयक प्रो शालिनी त्रिपाठी एवं कोऑर्डिनेटर नैन्सी तिवारी थीं। निर्णायक मण्डल में प्रो तनवीर ख़दीजा, डॉ तथिर फ़ातमा एवं डॉ पूनम चौधरी रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिंकी, रुचि, रीता एवं शिवानी लोधी का समूह रहा वहीं दूसरे स्थान पर सानिया परवीन, अंकुश यादव, धीरेंद्र यादव एवं सतीश की टीम तीसरे स्थान पर ईरम इरफ़ान, मो अज़ादार, शिवानन्द आज़ाद एवं शिवा रावत की टीम

दुनिया के लिए अच्छी साबित होगी भारत-रूस साझेदारी: जयशंकर

मुंबई। भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हैं और 8 प्रतिशत विकास दर वाले भारत और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज रूस के बीच साझेदारी दोनों देशों के साथ ही दुनिया के लिए भी अच्छी साबित होगी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को यहां आयोजित भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए यह बात कही। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा मैं 10 महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर प्रकाश डालना चाहता हूं, जिन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। आज हमारा द्विपक्षीय व्यापार 66 अरब अमेरिकी डॉलर है। इससे 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य यथार्थवादी से कहीं अधिक है। हालांकि व्यापार संतुलन को तत्काल सुधारने की आवश्यकता है, क्योंकि यह बहुत एकतरफा है। ऐसा होने के लिए यह आवश्यक है कि गैर-टैरिफ बाधाओं और नियामक बाधाओं को शीघ्रता से दूर किया जाए। भारत-यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच वस्तुओं के व्यापार पर बातचीत इस वर्ष मार्च में शुरू हुई। हमें इसे जोरदार तरीके से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। विदेश मंत्री ने आगे कहा पहला द्विपक्षीय निवेश मंच अप्रैल 2024 में मास्को में आयोजित किया गया।

आरएमएल विधि विश्वविद्यालय में ‘डिजिटल युग में आईपी चुनौतियां’ विषय पर आज होगा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

चित्र
लखनऊ। शनिवार को डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय लखनऊ के डीपीआईआईटी चेयर द्वारा ‘डिजिटल युग में आईपी चुनौतियाँ, एआई और उभरती प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस सैयद कमर हसन रिज़वी रहेंगे, विशिष्ट अतिथि डॉ राघवेंद्र जीआर, वरिष्ठ सलाहकार डीपीआईआईटी भारत सरकार रहेंगे एवं मुख्य वक्ता सौरभ तिवारी अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय सम्मिलित होंगे।  उक्त जानकारी देते हुए प्रो मनीष सिंह ने बताया कि अन्य गणमान्य अतिथियों में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय असम के डीपीआईआईटी चेयर प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्र रॉय एवं डॉ पंकज कुमार सम्मिलित होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (आईपीआर) रमन मित्तल भी मौजूद रहेंगे।  उन्होंने कहा कि सम्मेलन के लिए न सिर्फ भारत से अपितु विश्व के कई देशों जैसे कि पोलैंड आदि से 100 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम में तीन सत्रों में सभी अभ्यार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए अपने नवीन विचार रखेंगे। सम्मेल

इंडियन आयल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करा रहा है बेसिक सेफ्टी चेक

चित्र
निःशुल्क हो रहा है बेसिक सेफ्टी चेक देवरिया। इंडियन आयाल कम्पनी ने रसोई गैस सिलेंडर से अक्सर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेसिक सेफ्टी चेक करने का निर्देश अपने वितरकों को दिया है। कम्पनी के निर्देशानुसार वितरको द्वारा अपने डिलीवरीमैन और मैकेनिक को ग्राहकों के घर-घर भेज कर गैस चूल्हा, रबर पाइप, रेगुलेटर, सिलेंडर एवं अन्य सम्बन्धित उपकरण की जाँच बारीकी से कराई जा रही है। यह जाँच निःशुल्क है।  पहले कम्पनी द्वारा वितरको के माध्यम से मैडलेटरी जाँच कराई जाती थी जिसके लिए ग्राहक को 236 रुपये शुल्क एवं जो भी समान खराब होता था उसका मूल्य देना होता था। अब यह जाँच निःशुल्क कराया जा रहा है। इस जाँच मे ग्राहक को कोई शुल्क नही देना होता है केवल 5 वर्ष पुराने ग्राहकों को पाइप बदलने पर पाइप का पैसा देना होता है जिसका एजेंसियों द्वारा रसीद ग्राहक को दिया जाता है साथ ही साथ ग्राहक को पाइप अपडेट होने पर एक मैसेज भी चला जाता है। इंडियन आयल के देवरिया जनपद मे कुल 271000 ग्राहक है जिसमे से अभी तक 128000 ग्राहकों का सेफ्टी चेक पुरा कर लिया गया है। इण्डेन आयल गैस कम्पनी के देवरिया में वरिष्ठ विक्रय अधिका

भारत और कैरिकॉम के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

चित्र
नई दिल्ली। भारत-कैरिकॉम संयुक्त आयोग की दूसरी बैठक बुधवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। इस दौरान आर्थिक, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सहित भारत और कैरिकॉम के बीच संबंधों की व्यापक समीक्षा की गई। इसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने किया जबकि कैरिकॉम पक्ष का नेतृत्व डोमिनिका के विदेश मामलों, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एवं ऊर्जा मंत्रालय की स्थायी सचिव बारबरा डेली ने किया, जो कॉफकोर की अध्यक्ष हैं।  विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा संयुक्त आयोग ने आर्थिक और वाणिज्यिक, कृषि, स्वास्थ्य एवं फार्मास्यूटिकल्स, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार, मानव संसाधन एवं क्षमता निर्माण, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित भारत और कैरिकॉम के बीच संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम की समीक्षा की। मंत्रालय ने कहा दोनों पक्षों ने आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, व्यापार को बढ़ाने और शिक्षा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, विकास सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, आपदा प्रबंधन तथा लचीले बुनियादी ढांचे

भारत-भूटान सीमा पर नई इमिग्रेशन चेक पोस्ट का उद्घाटन

चित्र
नई दिल्ली। भारत-भूटान सीमा पर असम के लैंड पोर्ट दर्रांगा में पहली एकीकृत आव्रजन चेक पोस्ट (आईसीपी) का गुरुवार को उद्घाटन किया गया, जो भारत-भूटान संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विदेश मंत्रालय के रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा स्थायी साझेदारी और सहयोग का प्रमाण। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और अन्य गणमान्य व्यक्ति आज असम के दर्रांगा में तीसरे देश के नागरिकों के लिए नए इमिग्रेशन चेक पोस्ट के उद्घाटन में शामिल हुए। इससे भारत और भूटान के बीच संपर्क बढ़ाने, पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने में मदद मिलेगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा नवंबर 2023 में महामहिम भूटान नरेश की भारत यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने ‘तीसरे देश के नागरिकों’ के भूमि मार्ग से प्रवेश और निकास को सुविधाजनक बनाने के लिए भूटान और भारत के बीच दर्रांगा (असम)/समद्रुप जोंगखर (भूटान) को आव्रजन चेक पोस्ट के रूप में नामित करने पर सहमति व्यक्त

डिजिटल युग ने बदला संसदीय लोकतंत्र का स्वरूप: सतीश महाना

चित्र
सिडनी में आयोजित 67वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष ने यूपी का किया प्रतिनिधित्व लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित 67वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग ने संसदीय लोकतंत्र का स्वरूप बदल दिया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा दिया है और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के दायरे को व्यापक बनाया है, लेकिन इसके साथ ही लोकतांत्रिक संस्थाओं को डिजिटल दबाव और इसके दुरुपयोग को भी समझना होगा। श्री महाना ने कहा कि संसद और विधायिका को इन प्लेटफॉर्म्स की असाधारण भूमिका को समझते हुए जन विश्वास बनाए रखने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि फर्जी खबरों के प्रभाव से संसदीय प्रक्रिया को बचाने के लिए विधायिकाओं को सशक्त तंत्र विकसित करना चाहिए। श्री महाना ने कहा कि लाइक और शेयर कभी भी वोटों का स्थान नहीं ले सकते। वोट वास्तविक होते हैं, जबकि डिजिटल सपोर्ट अक्सर वास्तविकता से परे हो सकता है। इसलिए लोकतंत्र

एकेटीयू ने नैक ग्रेडिंग के लिए सबमिट किया सेल्फ स्टडी रिपोर्ट

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पहली बार नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से ग्रेडिंग के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में बुधवार को सबमिट कर दिया गया। नैक के लिए बनाये गये सात क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए क्राइटेरिया चेयर एवं टीम ने कड़ी मेहनत कर एक-एक हिस्से को भरा है।  नैक की ओर से आईआईक्यूए अप्रूव हो जाने के 45 दिनों के भीतर एसएसआर सबमिट करना होता है। विश्वविद्यालय ने 15 दिनों की एक्सटेंशन लेकर 60 दिनों के भीतर एसएसआर सबमिट कर दिया। इसके बाद नैक की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड वेलिडिटेशन किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के दिये गये डाटा में से 30 प्रतिशत छात्रों को मेल कर नैक स्टूडेंट सटिस्फैक्शन सर्वे के जरिये उनका फीडबैक लेगी। जिससे आधार पर अंक दिये जाएंगे। इस क्रम में नैक की पीयर टीम विश्वविद्यालय का दौरा करेगी। जिसके बाद अंतिम रूप से ग्रेड मिलेगा। वहीं एसएसआर सबमिशन के दौरान कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने आईक्यूएसी की निदेशक प्रो वंदना सहगल एवं पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि आप सभी की मेहनत

व्यापक विचार-विमर्श व जनभागीदारी के बाद बने तीन नए आपराधिक कानून: ओम बिरला

चित्र
नए कानून समकालीन समाज की चुनौतियों का समाधान करते हैं: लोकसभा अध्यक्ष नई दिल्ली, ब्यूरो। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में संवैधानिक तथा संसदीय अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि तीन नए आपराधिक कानून सदन और स्थायी समिति में विस्तृत विचार-विमर्श और जनभागीदारी के बाद पारित किए गए हैं। 83 दूतावासों के 135 राजनयिकों, पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बिरला ने कहा कि तीनों नए आपराधिक कानून समकालीन समाज की चुनौतियों और आशाओं के अनुरूप हैं।  श्री बिरला ने कहा कि टेक्नोलॉजी और अपराधों के स्वरुप में आए बदलावों के अनुरूप इन कानूनों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत का कानून अंतिम व्यक्ति को न्याय का अधिकार देता है और आम जनता न्यायाधीश को भगवान के रूप में देखती है। उन्होंने आगे कहा कि न्याय पर जनता का अति विश्वास है, जो 75 वर्षों की यात्रा में और अधिक मज़बूत हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक माहौल मंक एक दूसरे के देशों के कानूनी ढांचे और मूल्यों को समझना बहुत जरूरी है।   इससे राजनयिक दक्षता और राष्ट्रों के बीच आपसी समझ बढ़ती है।  श्री बिरला ने क

विद्यार्थियों से निरंतर फीडबैक ले विश्वविद्यालय: राज्यपाल

चित्र
राज्यपाल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन हेतु प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) हेतु दाखिल की जाने वाली सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय की तैयारी, आत्म मूल्यांकन और रिपोर्ट की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्यपाल ने रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया कि रिपोर्ट में सभी आवश्यक मापदंडों का समावेश हो और इसे उच्च गुणवत्ता के साथ प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि रिपोर्ट में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, शोध कार्यों, शिक्षण की गुणवत्ता और छात्र कल्याण के प्रयासों को सही तरीके से दर्शाया जाए। राज्यपाल ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय निरंतर छात्रों से फीडबैक ले और उन्हें अपनी राय एवं समस्याओं को खुलकर व्यक्त करने की आज़ादी प्रदान करे। उ

"कलम की हत्या बंद हो" नारों के साथ सड़क पर उतरा सीजेए

चित्र
फतेहपुर (ब्यूरो)। पत्रकारों के उत्पीड़न खासकर फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के बाद समूचे जनपद में हो रहे प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की जिला इकाई ने प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। बताते चलें कि पत्रकार एवं कलमारों का संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) सोमवार को जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसमें शिरकत करने के लिए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान भी पहुंचे, जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य पत्रकारों ने भी समर्थन देते हुए संगठन के प्रदर्शन का हिस्सा बनकर पत्रकार हित के साथ ही कलमकारों की सुरक्षा की मांग की है। फतेहपुर में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने राष्ट्रपति के नाम 15 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद, जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला सचिव धीर सिंह यादव एवं मानेंद्र सिंह के साथ ही तहसील अध्यक्ष खागा अभिमन्यु मौर्या एवं फतेहपुर सदर तहसील सचिव मोहम्मद अजमेरी क

मछुआरों की आजीविका बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध भारत

चित्र
  कोलंबो। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने रविवार को त्रिंकोमाली मछुआरा व्यापार संघ में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्वी प्रांत त्रिंकोमाली के मछली पकड़ने वाले समुदाय को विकास सहायता का एक पैकेज सौंपा। कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा त्रिंकोमाली मछुआरा व्यापार संघ, जिसमें जिले के 21 मछुआरा संघ शामिल हैं, के मछुआरों के अनुरोध पर दी गई सहायता में 40 एचपी नाव इंजन, 3 डीप फ्रीजर और लाइफ जैकेट शामिल हैं। डीप फ्रीजर यह सुनिश्चित करेंगे कि पकड़ी गई मछली ताजा रहे, इस प्रकार मछुआरों की आय बढ़ाने में योगदान मिलेगा। इसके अलावा इंजन और लाइफ जैकेट समुद्र में फंसे या पलट जाने वाले मछुआरों और नौकाओं को बचाने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने में मदद करेंगे। उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा आजीविका को बढ़ावा देना। भविष्य सुरक्षित करना! उच्चायुक्त संतोष झा ने भारत के लोगों की ओर से त्रिंकोमाली के मछली पकड़ने वाले समुदाय को नाव इंजन, डीप फ्रीजर और लाइफ जैकेट के रूप में विकास सहायता प्रदान की। कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि भारत मछुआरों

मुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर शक्ति स्वरूप बच्चियों को दिया आशीष

चित्र
गोरखपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास के दौरान पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने मुख्यमंत्री से सपरिवार शिष्टाचार मुलाकात की दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समाज एवं देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और ज़िन्दगी में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

बलिदानियों की याद में रोशनी से नहाया भीम सरोवर

चित्र
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित हुआ 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम, प्रज्ज्वलित हुए 11000 दीप सीएम योगी ने जलाया पहला दीया, अमर बलिदानियों के चित्र पर किया पुष्पार्चन देशभक्तिपरक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया जोश का संचार गोरखपुर,। दीपावली के अगले दिन शुक्रवार को शहीदों की याद में गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर रोशनी से नहा उठा। यूं लगा मानो दीपकों की लौ देश के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाले बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रही हो। मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में पहला दीपक मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रज्ज्वलित किया और इसके बाद मुक्ताकाशी मंच पर अमर बलिदानियों के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  अवसर था शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही परिसर 11000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

चित्र
सितंबर माह में आंध्र प्रदेश की गोशाला से आए हैं नादिपथि मिनिएचर नस्ल के ये गोवंश गोरखपुर,। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।  दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के

गौवंश की रक्षा, हम सभी का कर्तव्य : नीरज शाही

चित्र
देवरिया। गौ संरक्षण केंद्र पिपरा चन्द्रभान में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने गायों को माला पहनाकर पूजन किया तत्पश्चात गुड़, चना व हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर नीरज शाही ने गोर्वधन पूजा की महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गाय ग्वाल को इन्द्र देव के प्रकोप से बचाने के लिए गोर्वधन पर्वत की अराधना की और उन्हें अपने उंगली पर उठा लिया और इंद्र के प्रकोप रुपी बारिश से सबकी रक्षा की। तभी से इंद्र की जगह गोवर्धन पुजा की परम्परा की शुरूआत हुई।  कार्यक्रम में सदर प्रमुख पवन कुमार गुप्ता, पिंटू जायसवाल, सुबाष मौर्य डीडीओ, पशु चिकित्सा अधीक्षक अरविन्द वैश्य, उप पशु चिकित्सा अधीक्षक युके सिंह, एडीओ पंचायत चन्द्र प्रकाश मिश्रा, ग्राम प्रधान सत्येन्द्र यादव, अमरजीत गिरि, अवधेश रंगवा, पप्पू यादव, पंडित दुर्गेश पाण्डेय, सहित बटुक गण उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए रिंका को सरकार देगी आर्थिक मदद

चित्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर रिंका सिंह चौधरी गत दो माह में विश्व कप और एशियन किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने पर सीएम ने की सराहना गोरखपुर। गत दो माह में विश्व कप और एशियन किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली गोरखपुर की रिंका सिंह चौधरी को आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए योगी सरकार आर्थिक मदद देगी। गोरखनाथ मंदिर में रिंका से मुलाकात करने के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर को भरोसा दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सरकार धन की कमी आड़े नहीं आने देगी।  गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र स्थित गौरीमंगलपुर निवासी रिंका सिंह चौधरी ने 24 से 29 सितंबर तक उज्बेकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। साथ ही उन्होंने कम्बोडिया में 6 से 13 अक्टूबर में आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने जीते इन दोनों मेडल के साथ रिंका सिं

जन समस्याओं के प्रति बनें संवेदनशील, तुरंत कराएं समाधान: मुख्यमंत्री

चित्र
बख्शे न जाएं गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले : मुख्यमंत्री  जनता दर्शन में 200 लोगों की समस्याएं सुनीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबकी समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं। समस्या से जुड़ी शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित कराएं। समस्या लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा, घबराइए मत। सरकार हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी।  गुरुवार को वनटांगियों के साथ दीपावली मनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मिले। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगो तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। इत्मीनान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। पास में खड़े अधिकारियों क