छात्रों में बढ़ेगी लोकतांत्रिक आस्था : डॉ. संजयन त्रिपाठी
- नवल्स छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह
गोरखपुर। महानगर के रुस्तमपुर स्थित बैंम्बिनी इंटरनेशनल स्कूल में नवल्स नेशनल एकेडमी के सभी शाखाओं के छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह लोकतांत्रिक ढंग से सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि रूस्तमपुर के पार्षद चंद्र प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि गोरखपुर स्कूल एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं संस्था के चेयरमैन डॉ संजयन त्रिपाठी ने छात्र पारिषद के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अतिथियों ने छात्र पारिषद के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया, इस अवसर पर नवल्स फोर्स के निदेशकगण प्रखर त्रिपाठी, डॉ अरविंद कुमार सोनी, डॉ विनय कुमार झा, बबीता शर्मा, की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक एवं प्राचार्य अजित दीक्षित ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन छात्रा मान्या, आंशिका एवं शिक्षक आशुतोष मिश्र एवं रत्ना सिंह ने किया, कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र के पर दीप-प्रज्वलन, पुष्प-अर्पण एवं सरस्वती वंदना से हुई। निदेशकगण द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प-गुच्छ स्मृति-चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पार्षद चंद्र प्रकाश सिंह ने छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी भविष्य के लोकतांत्रिक नायक हैं, यह शपथ न केवल विद्यालय बल्कि समाज और देश के प्रति आपकी सजगता का प्रतीक है।
विशिष्ट अतिथि संस्था के चेयरमैन डॉ. संजयन त्रिपाठी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में लोकतान्त्रिक मूल्यों का विकास, नैतिक व मानवीय मूल्यों का संवर्धन, राष्ट्र एवं राष्ट्रीयता के प्रति आस्था व सजगता का समावेश कर देश को एक सशक्त एवं बेहतर मूल्य-परक नागरिक प्रदान कर आधुनिक भारत का नव-निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना हैं ।
सभी शाखाओं के लगभग 150 नवनिर्वाचित छात्र पारिषद के पदाधिकारियों ने विभिन्न पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामन्त्री, मंत्री, पुस्तकालय सचिव, क्रीड़ा सचिव, साँस्कृतिक सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक, एवं सभी पदों के प्रतिनिधि आदि ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ ने सभी का मन मोह लिया। अन्त में आभार ज्ञापन निदेशक एवं प्राचार्य अजित दीक्षित ने किया, समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर पिंकी तिवारी, अवधेश सिंह, घनश्याम पाण्डेय, शारदा पाण्डेय, दीपिका सिंह, गुलाम वारिस, विथिका श्रीवास्तव, अजय तिवारी, अरुणेश पाण्डेय, शैलेन्द्र साहनी सहित सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार