भाषा विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस के दूसरे दिन गूंजी कविता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम


लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। भाषा विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष आपने स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो और काव्य संध्या का आयोजन करता आया है। इसी श्रृंखला में बुधवार को दूसरे दिन कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।


परिसर में भिन्न भिन्न प्रकार के आयोजनों को अंजाम दिया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, एकल गायन भजन प्रतियोगिता, एकल गायन ग़ज़ल प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, जम्प रोप (महिला एवं पुरुष), पोस्टर makin, बायो फेस्ट, कबाड़ से कमाल, आर्म रेस्टलिंग (महिला एवं पुरुष) और सबरंग: कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन भाषा विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किए गए। 

कार्यक्रम के आयोजन प्रो. चंदना दे और सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ. नलिनी मिश्रा द्वारा किए गए। सभी कार्यक्रमों में भारी संख्या में बाहर से आए प्रतिभागियों के साथ भाषा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अच्छी संख्या में सहभागिता की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही