एमिटी के वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
- एसेट-एएसएएस की संयुक्त टीम ने जीती ओवरऑल चैम्पियन्स ट्रॉफी
लखनऊ। एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस के वार्षिक खेल आयोजन ‘संगठन 2024’ का आज भव्य समापन हुआ, 20 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यह वर्ष संगठन का रजत जयंती वर्ष था, जिसमें शतरंज, टेबल टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे कई इनडोर और आउटडोर खेलों के 175 मैच आयोजित किए गए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अनिल वशिष्ठ प्रो वाइस चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी, डिप्टी प्रो वाइस-चांसलर विंग कमांडर (डॉ) अनिल कुमार तिवारी (से.नि.), डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो मंजू अग्रवाल, डीन अकादमिक डॉ राजेश के तिवारी, सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रो मंजू अग्रवाल ने एमिटी यूनिवर्सिटी की समृद्ध खेल परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ‘संगठन’, इंटर एमिटी इंस्टीट्यूशन्स स्पोर्ट्स मीट, संस्थापक डॉ अशोक के चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल आयोजित किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक एमिटियन के लिए संगठन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह उनके सपनों, समर्पण और कड़ी मेहनत का उत्सव है।
प्रो वाइस-चांसलर डॉ अनिल वशिष्ठ ने संगठन 2024 के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि ‘खेल न केवल स्वास्थ्य का निर्माण करते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क के मूल्य सिखाते हैं, जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता दोनों में सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि आज हमें चाहिए कि संगठन 2024 का समापन करते हुए खेल भावना और कल्याण की भावना को जीवित रखें और दूसरों को खेलों की शक्ति को अपनाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार और ट्राफियां वितरित कीं। संगठन ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी 2024 का खिताब एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसेट) और एमिटी स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंसेस (एएसएएस) की संयुक्त टीम ने जीता, जबकि एमिटी बिजनेस स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। छात्रों में जीत की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी जब उन्होंने गर्व के साथ अपने पुरस्कार उठाए। समापन समारोह में सभी छात्र और संकाय सदस्य उपस्थित थे, जिससे संगठन का यह संस्करण यादगार बन गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार