सीएमएस ड्राइवरों के लिए सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के महानगर, कानपर रोड एवं गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पसों में सीएमएस ड्राइवरों के लिए सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही विभिन्न लाभप्रद सरकारी सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर वित्तीय रूप से सशक्त बनाना था। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि तीनों कैम्पसों में आयोजित कार्यशालाओं में बड़ी संख्या में सीएमएस ड्राइवरों ने प्रतिभाग कर यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों व दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की, साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी औपचारिक प्रक्रिया को समझा एवं अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। इन कार्यशालाओं में महिन्द्रा फाइनेन्स से जुड़े वित्त विशेषज्ञों एवं एनआईआईटी के प्रशिक्षकों ने सी.एम.एस. ड्राइवरों का मार्गदर्शन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार