देश के विकास में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान: अवनीश अवस्थी

  • उद्योगों की पहुंच की चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तकनीक का इस्तेमाल बेहद जरुरी: विश्वास स्वरूप अग्रवाल 
  • फिक्की की ओर से आयोजित एक दिवसीय तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सुगंध शिखर सम्मेलन 2024 संपन्न  

लखनऊ। सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सुगंध शिखर सम्मेलन 2024 का उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि देश के विकास में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है। लिहाजा भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए कृषि पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। 

सीएसआईआर वन वीक वन थी पहल के तहत फेडरेशन ऑफ इंडियन चौंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए विशेष रूप से सुगंधित फसलों को उनके मूल्य संवर्धन और बाजार के लिए खेती करने की जरूरत है। उन्होंने किसानों तक प्रौद्योगिकी पहुंचाने और उनकी आय बढ़ाने में सीएसआईआर-सीमैप के विशिष्ट प्रयासों की सराहना की। साथ ही कहा कि किसानों की आय बढ़ाने को लेकर सरकार विशेष प्रयास कर रही है। 

शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने शिखर सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य और वर्तमान की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सतत और टिकाऊ विकास एवं संसाधनों का कुशलतापूर्वक प्रयोग आवश्यक है। उद्योग के वर्तमान वैश्विक परिदृश्य, उपभोक्ताओं की इको फ्रेंडली उत्पादों की मांग और छोटी जगह पर उद्योगों की पहुंच की चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करना बेहद जरुरी है। वहीं सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। फिक्की और आईएफआरए सीएसआईआर-सीमैप और हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर तीन प्रौद्योगिकियां उद्योग को हस्तांतरित किया गया। हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए गेंदे के फूलों से ल्यूटिन के उत्पादन की तकनीकी तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित मैसर्स कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, राजस्थान के जयपुर की मैसर्स यौवनचक्र प्राइवेट लिमिटेड को मच्छर लार्वानाशक के लिए पॉलीमरिक बीड्स प्रौद्योगिकी और मैसर्स व्योम टेक्नोलॉजीज को ग्रीन टी प्रौद्योगिकी का उत्पादन करने के लिए एमओयू किया गया। इस अवसर पर सस्टेनेबल एरोमा क्लस्टर की एक लघु फिल्म भी जारी की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही