सीएमएस में गणेशोत्सव व डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस द्वारा विद्यालय परिसर में प्रकाश पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में गणेशोत्सव व डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया। इस भव्य समारोह में विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। एक ओर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने साथ मिलकर डांडिया नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति से सभी को आनंद व उल्लास से सराबोर कर दिया। हर्षोल्लास से भरपूर वातावरण में प्रभु गणेश व माता लक्ष्मी का गुणगान करते छात्रों व अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। छात्रों ने रामलीला का मंचन कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शो का अनुकरण करने एवं प्रदूषणमुक्त खुशहाल दीपावली मनाने का संकल्प जगाया। समारोह की खास बात रही कि इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का संकल्प लिया एवं समस्त देशवासियों से ‘पटाखा रहित दीपावली’ मनाने की जोरदार अपील की। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ।
इस अवसर पर सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सभी दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि दीपावली मात्र एक पर्व अथवा त्योहार नहीं है अपितु यह हमें अपने अंदर आत्मा का प्रकाश धारण करने की प्रेरणा देता है। वास्तव में, सुख और समृद्धि के त्योहार दीपावली का वास्तविक आनन्द पटाखा रहित दीवाली में ही निहित है। सी.एम.एस. शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस की प्रधानाचार्या प्रियंका अग्रवाल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समारोह भावी पीढ़ी को उच्च जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का कारगर अवसर साबित हुआ है।
इसी प्रकार दीपावली के उपलक्ष्य में सीएमएस अशर्फाबाद कैम्पस में भी डांडिया नाइट का शानदार आयोजन सम्पन्न हुआ। समारोह की खास बात रही कि छात्रों की माताओं ने इस आयोजन में बढ़चढ़कर भाग लिया और एकल व समूह नृत्य प्रस्तुतियों में भागीदारी करने के साथ ही रोचक प्रतियोगिताओं में भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जहाँ एक ओर, ‘बेस्ट ट्रेडीशनल ड्रेस प्रतियोगिता’ में छात्रों की माताओं का उत्साह देखने लायक था तो वहीं दूसरी ओर ‘मेमोरी गेम’ प्रतियोगिता भी अत्यन्त आकर्षक रही। समारोह के अन्त में, सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान का सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने इस अवसर पर सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डांडिया नाइट का यह समारोह सम्पूर्ण समाज में एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का अभूतपूर्व अवसर साबित हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार