नवरात्रि के अवसर पर 9 कन्याओं के खुलेंगे एनपीएस बैंक खाते

  • केसरी संघ ने एनपीएस बैंक खाते खुलवाने के लिए दी आर्थिक सहायता

लखनऊ। नवरात्रि के पावन दिनों में केसरी संघ ने अपने निःशुल्क सहायता कार्यक्रम के तहत लखनऊ के इन्दिरा नगर क्षेत्र के मुंशी पुरवा गांव की छोटी छोटी 9 कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनके एनपीएस बैंक खाते खुलवाने व धनराशि जमा करने के उद्देश्य से उनके अभिभावकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।

केसरी संघ के मुख्य सदस्य एवं लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री व जनप्रिय नेता हिमांशु भट्ट एवं सौरभ दुबे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि के तौर पर आए पुलिस महकमे के कर्मठ एवं ईमानदार पुलिस अधिकारी मनमीत शाह का स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि मनमीत शाह ने कार्यक्रम में अपने माता पिता के साथ पहुंचीं सभी कन्याओं को चेक एवं चॉकलेट के डिब्बे भेंट कर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

मनमीत शाह के बाद कार्यक्रम में उपस्थित हिमांशु भट्ट एवं केसरी संघ के सभी सदस्यों सौरभ दूबे, शैलेंद्र राय, जागृति राय, सूर्य प्रताप श्रीवास्तव, वैभव तिवारी व अन्य उपस्थित लोगों ने कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही