संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वैश्विक पटल पर बढ़ रही आयुर्वेद की महत्ता, 9वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन

चित्र
लखनऊ। अखिल भारतीय आयुर्वेद विशेषज्ञ सम्मेलन उत्तर प्रदेश द्वारा श्री धन्वन्तरि जयन्ती (राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस) के अवसर पर आज राजाजीपुरम स्थित सरोज आरोग्यम केंद्र, लखनऊ में भगवान धन्वन्तरि जी का पूजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ शिव शंकर त्रिपाठी ‘राजवैद्य’ डॉ केके ठकराल, पूर्व निदेशक आयुर्वेद, डॉ अमित शुक्ला, डॉ नीरज बाजपेई, डॉ केके शुक्ला डॉ एसके गुप्ता, डॉ अमिता, डॉ दीपांजली, डॉ सरोज त्रिपाठी सहित 50 से अधिक आयुर्वेद चिकित्सक एवं लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजवैद्य डॉ शिव शंकर त्रिपाठी ने कहा कि यह 9वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस है, जो भगवान धन्वंतरि के जन्मदिन के रूप में पूरा विश्व मनाने को तत्पर है। नवाचार एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए इस बार आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने आयुर्वेद दिवस का थीम ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ रखा है। आयुर्वेद की महत्ता कोरोना काल के समय से वैश्विक पटल पर और अधिक बढ़ी है। अब उत्तरोत्तर विश्व के सैकड़ो देश आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन पर जोर दे रहे हैं। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि समग्र स्वास्थ्य आय

पूजन में इस्तेमाल करें कच्ची मिट्टी की मूर्तियां

चित्र
लखनऊ। मंगलमान अभियान की बैठक आर आर सेंटर नगर निगम गोमती नगर में संपन्न हुई जिसमें अधिक से अधिक लोगों को कच्ची मिट्टी की मूर्ति दीपावली के अवसर पर खरीदने के लिए जोर दिया गया।  यह बैठक दीपावली के पश्चात विसर्जन की प्रक्रिया को पर्यावरण अनुकूल एवं सम्मानजनक बनाने के लिए मंगलमान की पहल के अंतर्गत आयोजित की गई थी। उक्त अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने व्यापारी बंधुओ को आवाहन करते हुए कहा कि विसर्जन की समस्या का स्थाई समाधान तभी होगा जब लोग कच्ची मिट्टी से निर्मित मूर्तियों का प्रयोग अपने पूजा स्थलों पर करेंगे क्योंकि ऐसी मूर्तियां अपने घर के टब या बाल्टी में आसानी से विसर्जित की जा सकती हैं और इनके विसर्जन में कोई समस्या नहीं आती। व्यापारी बंधु हमेशा से समाज के विभिन्न मुद्दों पर मुखर रहते हैं। इसलिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कच्ची मिट्टी की मूर्तियों को ही क्रय करें। हालांकि मार्केट में जो मूर्तियां उपलब्ध है वह अधिकांश प्लास्टर ऑफ पेरिस की है या फिर पक्की हुई मिट्टी की है। यह दोनों ही जल में आसानी से नहीं घुल

सीएमएस ड्राइवरों के लिए सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के महानगर, कानपर रोड एवं गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पसों में सीएमएस ड्राइवरों के लिए सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही विभिन्न लाभप्रद सरकारी सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर वित्तीय रूप से सशक्त बनाना था। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि तीनों कैम्पसों में आयोजित कार्यशालाओं में बड़ी संख्या में सीएमएस ड्राइवरों ने प्रतिभाग कर यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों व दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की, साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी औपचारिक प्रक्रिया को समझा एवं अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। इन कार्यशालाओं में महिन्द्रा फाइनेन्स से जुड़े वित्त विशेषज्ञों एवं एनआईआईटी के प्रशिक्षकों ने सी.एम.एस. ड्राइवरों का मार्गदर्शन किया।

सीएमएस में गणेशोत्सव व डांडिया नाइट का भव्य आयोजन

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल शालीमार वनवर्ल्ड कैम्पस द्वारा विद्यालय परिसर में प्रकाश पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में गणेशोत्सव व डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया। इस भव्य समारोह में विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। एक ओर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने साथ मिलकर डांडिया नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति से सभी को आनंद व उल्लास से सराबोर कर दिया। हर्षोल्लास से भरपूर वातावरण में प्रभु गणेश व माता लक्ष्मी का गुणगान करते छात्रों व अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। छात्रों ने रामलीला का मंचन कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शो का अनुकरण करने एवं प्रदूषणमुक्त खुशहाल दीपावली मनाने का संकल्प जगाया। समारोह की खास बात रही कि इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का संकल्प लिया एवं समस्त देशवासियों से ‘पटाखा रहित दीपावली’ मनाने की जोरदार अपील की। इससे पहले, समारोह का शुभा

एक संस्था के रूप में हमारी पहचान है यूपी की विधानसभा : सतीश महाना

चित्र
लखनऊ। विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी विधानसभा में होने वाले कार्यों के महत्व को समाज में बताएं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मित्रों, रिश्तेदारों और समाज के अन्य लोगों के साथ विधानसभा के योगदान पर चर्चा करें। इससे न केवल विधानसभा की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, बल्कि इसमें काम करने वाले हर कर्मचारी का सम्मान भी बढ़ेगा।  दीपावली के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि विधानसभा एक संस्था के रूप में हम सभी की पहचान का कारण है। उन्होंने बताया कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका लोकतंत्र के तीन प्रमुख स्तंभ हैं, लेकिन विधायिका से जनता का जुड़ाव कमजोर रहा है। इसी कारण से आम जनता को लोकतांत्रिक व्यवस्था और विधायिका की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से विधानसभा के प्रति आम जनमानस में नकारात्मक धारणा बनी हुई थी। लेकिन अब धीरे धीरे इस धरना में बदलाव आ रहा है। विधानसभा भवन को सुंदर बनाने का उद्देश्य यही है कि आम लोग यहां आकर इसके महत्व को समझ सकें। स्कूली बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोग जब यहां आएंगे, तो

विधानसभा अध्यक्ष ने किया ‘अनंत मर्यादा तत्व‘ पुस्तक का विमोचन

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानभवन में भारतीय विचारक समिति के संरक्षक और उद्योगपति बलराम नरूला की पुस्तक ‘अनंत मर्यादा तत्व‘ का विमोचन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता विजय कपूर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुस्तक में मर्यादा का महत्व बताते हुए लेखक ने इसे जीवन का आधार बताया है। उन्होंने यह संदेश दिया कि किसी भी तत्व का सुव्यवस्थित संचालन बिना मर्यादा के संभव नहीं है। अनंत मर्यादा तत्व में बलराम नरूला ने मर्यादा के तीन अक्षरों में छिपे गूढ़ अर्थ को सामने रखते हुए इसे संपूर्ण ब्रह्मांड की धुरी बताया है। लेखक ने मर्यादा को एक ऐसा सिद्धांत माना है, जो समाज, परिवार और व्यक्ति के जीवन में अनुशासन और स्थिरता लाता है। मर्यादा को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लागू करने का आग्रह करते हुए उन्होंने इसे प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बताया। पुस्तक में विभिन्न प्रसंगों और विचारों के माध्यम से मर्यादा की अवधारणा पर गहन चर्चा की गई है, जिससे पाठकों को इसे समझने और अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां श

मेरा युवा भारत के साथ इस बार मनाई जाएगी दीपावली

चित्र
नई दिल्ली। मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस बार 31 अक्टूबर को अपनी पहली वर्षगांठ मना जा रहा है। उसी के उपलक्ष में इस बार देश के 500 जनपदों में इस बार की दिवाली मेरा युवा भारत के साथ मनाई जा रही है।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का सहयोग मिल रहा है देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग व्यापारिक संगठनों का विशेष सहयोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिल रहा है, इसी के क्रम में मेरा युवा भारत लखनऊ द्वारा 28, 29 और 30 अक्टूबर को यह कार्यक्रम पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के साथ-साथ कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा भी अहम योगदान दिया जा रहा है इस कार्यक्रम को संपूर्ण रूप से सफल बनाने में।

हर पात्र व्यक्ति को दिलाएं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री

चित्र
जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं सुनीं सीएम योगी ने, निस्तारण के लिए दिए जरूरी निर्देश जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता दें अधिकारी : मुख्यमंत्री गोरखपुर, 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिनके पास आवास नहीं है उन्हें पीएम-सीएम योजना के तहत पक्का आवास दिलाया जाए और जो किसी सामाजिक पेंशन योजना के दायरे में आने की अर्हता रखते हैं, उन्हें इसका लाभ दिलाया जाए।  सीएम योगी ने उक्त निर्देश रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम खुद पहुंचे और एक एक करके सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी व संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही। इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री

गोरखपुर में बनेगा विश्वस्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर:योगी

चित्र
 रोइंग सेंटर के लिए वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आरएफआई को देंगे जगह: मुख्यमंत्री 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कृत किया सीएम योगी ने गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ऐलान से गोरखपुर में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रामगढ़ताल के समीप विश्व स्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर बनाने के लिए सरकार रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) को वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जगह उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की सभी बड़ी झीलों में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।  शनिवार को रामगढ़ताल में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोइंग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। जरूरत है प्रतिभाओं को तराशने की। हमारे रोइंग खिलाड़ी ओलंपिक और अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर मेडल जीत सकते हैं। रोइंग में प्रतिभाओं को तराशने के लिए सरकार रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडि

पीड़ितों की मदद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

चित्र
 जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं, हर समस्या का कराएंगे प्रभावी निस्तारण : सीएम योगी गोरखपुर,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में विलंब या लापरवाही किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। किसी पीड़ित की समस्या के निस्तारण में यदि कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर समाधान कराया जाए। किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाए। सीएम योगी ने यह निर्देश शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन

मोदी सरकार का बौद्धिक आंकलन है यह पुस्तक: डॉ मुरूगन

चित्र
सूचना प्रसारण राज्यमंत्री से मिले आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक  भोपाल, 26 अक्टूबर। सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ एल मुरुगन के भोपाल प्रवास के दौरान भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी ने उनसे सौजन्य भेंट की और उन्हें अपनी हाल में छपी पुस्तक ‘अमृतकाल में भारत‘ की प्रति भेंट की। पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान हुए देश के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास का वर्णन है।  डॉ मुरुगन ने कहा ऐसे सकारात्मक साहित्य से विकसित भारत का स्वप्न साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मोदी सरकार का बौद्धिक आंकलन है। इसमें उठाए गए विषय नये भारत का आत्मविश्वास दर्शाते हैं। श्री मुरुगन ने प्रो द्विवेदी द्वारा भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता के योगदान को रेखांकित करने के लिए ‘मीडिया विमर्श‘ के माध्यम से हो रहे प्रयासों को सराहा। उल्लेखनीय है कि ‘मीडिया विमर्श‘ ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, गुजराती, उर्दू जैसे सात भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता पर शोध केंद्रित विशेषांकों का प्रकाशन किया है।

देश के विकास में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान: अवनीश अवस्थी

चित्र
उद्योगों की पहुंच की चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तकनीक का इस्तेमाल बेहद जरुरी: विश्वास स्वरूप अग्रवाल  फिक्की की ओर से आयोजित एक दिवसीय तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सुगंध शिखर सम्मेलन 2024 संपन्न   लखनऊ। सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सुगंध शिखर सम्मेलन 2024 का उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि देश के विकास में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है। लिहाजा भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए कृषि पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।  सीएसआईआर वन वीक वन थी पहल के तहत फेडरेशन ऑफ इंडियन चौंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए विशेष रूप से सुगंधित फसलों को उनके मूल्य संवर्धन और बाजार के लिए खेती करने की जरूरत है। उन्होंने किसानों तक प्रौद्योगिकी पहुंचाने और उनकी आय बढ़ाने में सीएसआईआर-सीमैप के विशिष्ट प्रयासों की सराहना की। साथ ही कहा कि किसानों की आय बढ़ाने को लेकर सरकार विशेष प्रयास कर रह

30 नवंबर तक पूरा करें आयुष विश्वविद्यालय के सभी कार्य : मुख्यमंत्री

चित्र
इस समय सीमा में कोताही हुई तो निर्माण कराने वाली एजेंसी पर होगी सख्त कार्रवाई : सीएम योगी दिसंबर माह में आयुष विश्वविद्यालय के भव्य उद्घाटन की है योजना सीएम योगी ने किया निर्माणाधीन आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम भटहट के पिपरी में बन रहे प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 नवंबर तक सभी बचे काम हर हाल में पूरा करें ताकि दिसंबर माह के आयुष विश्वविद्यालय का भव्य उद्घाटन कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि इस समय सीमा तक कोई कोताही हुई तो निर्माण कराने वाली एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण की भौतिक प्रगति की जानकारी ली। इस संबंध में आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बातचीत करते हुए वह प्रशासनिक भवन पहुंचे। कुलपति ने बताया कि प्रशासनिक भवन में हॉस्पिटल भी अवस्थित है। मुख्यमंत्री ने जब इस भवन की पूर्णता को ल

आल इण्डिया ड्राईवर फेडरेशन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बने रमेश सिंह

चित्र
लखनऊ। आल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राईवर फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार राजकीय वाहन चालक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय ने बताया कि फेडरेशन ने उत्तर पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया है। आल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राईवर फेडरेशन के क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष उत्तर पश्चिम क्षेत्र नरेश राणा ने उत्तर प्रदेश राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग के पूर्व संगठन मंत्री रमेश चन्द्र सिंह को एक बार पुनः उपाध्यक्ष नामित किया है। उत्तर पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्रीय कमेटी में राधेश्याम यादव दिल्ली को सलाहकार,राजीव कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह दिल्ली उपाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह सचिव, संजय तिवारी दिल्ली, प्रकाश भाई गुजरात, संजय कुमार दिल्ली कार्यकारिणी सदस्य नामित किए गए है। नव नामित पदाधिकारियों को आल इण्डिया ड्राईवर फेडरेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर लिए गए निर्णयों से अवगत कराते हुए बताय कि पुरानी पेंशन, एक समान वेतनमान सहित कई मुद्दे पर जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है जिसके लिए उन्हें शीघ्र दिल्ली मेे होने वाली बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। रमेश सिंह को एक बार

मुख्य निर्वाचन कार्यालय में हुयी राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक

चित्र
युवा मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश नागरिक सत्ता, ब्यूरो लखनऊ। विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और मतदाता जागरूकता अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में विभिन्न सहयोगी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बन्धित सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।  बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक तय की गई है। पुनरीक्षण के दौरान 9, 10, 23 और 24 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस आयोजित होंगे। अंतिम मतदाता सूची 06 जनवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी अपने विभागीय वेबसाइट पर मतदाता जागरूकता बैनर के

विदेशों में मनाया जा रहा भारत की समृद्ध भाषाई विरासत का जश्न

चित्र
नई दिल्ली। विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास एवं महावाणिज्य दूतावास की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें भारत की समृद्ध भाषाई विरासत का जश्न मनाया जा रहा है। भारत की शास्त्रीय भाषाओं के इस उत्सव में दूतावास के अधिकारियों के अलावा स्थानीय भारतीय मूल के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।सऊदी अरब के रियाद स्थित भारतीय दूतावास की ओर से 22-28 अक्टूबर के बीच साप्ताहिक ‘प्रवासी परिचय’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत की कुल 11 शास्त्रीय भाषाओं से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन होगा। दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा प्रवासी सांस्कृतिक सप्ताह, प्रवासी परिचय के एक हिस्से के रूप में समुदाय ने भारत की शास्त्रीय भाषाओं का उत्सव मनाया। भारत की सभी 11 शास्त्रीय भाषाओं - तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली, असमिया, ओडिया, पाली, प्राकृत और संस्कृत - का उपयोग करते हुए एक अनूठा नाटक प्रस्तुत किया गया। म्यांमार के मांडले स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा पांच भारतीय भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आय

जीडी गोयनका के छात्रों ने देखी विधानसभा

चित्र
आईएलडीआर के प्रशिक्षु अधिकारियों ने अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट  अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यप्रणाली, इतिहास विधायी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी  नागरिक सत्ता, ब्यूरो लखनऊ। डिजिटाइजेशन एवं रिनोवेशन से उत्तर प्रदेश विधानसभा की ख़ूबसूरती इतनी बढ़ गई है कि देश और प्रदेश का हर व्यक्ति लोकतंत्र के मंदिर की खूबसूरती को देखना और समझना चाहता है। इसके अलावा छात्रों के लिए भी विधानसभा शिक्षाप्रद जानकारी का एक केंद्र बन गया है। यहां छात्र शैक्षिक भ्रमण पर आते हैं और आजादी के समय से आजतक विधानसभा के कार्य करने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।  इसी क्रम में आज बुधवार को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल लखनऊ के छात्रों ने विधानसभा का भ्रमण किया। इसके उपरांत बच्चों ने अध्यक्ष सतीश महाना से शिष्टाचार भेंटकर विधानसभा के विभिन्न पहलुओं, कार्यप्रणाली, इतिहास और विधायी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। छात्रों के दल नें पूरे परिसर का भ्रमण किया और विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हे विधानसभा के गौरवमयी इतिहास, सदन की कार्यवाही, संचालन एवं पुस्तकालय आदि के बारे में विस्तार प

भारत की मदद से मॉरीशस में सुधरेगी जल आपूर्ति व्यवस्था

चित्र
नई दिल्ली। भारत ने मॉरीशस सरकार को 487.60 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान की है। यह ऋण सहायता मॉरीशस में करीब 100 किलोमीटर पुरानी जल पाइपलाइन को प्रतिस्थापित करने की महत्वपूर्ण परियोजना के लिए दी गई है। यह पहली बार है, जब भारत ने भारतीय विकास और आर्थिक सहायता योजना (आईडीईएएस) के तहत परियोजना वित्तपोषण के लिए रुपये आधारित ऋण सुविधा की पेशकश की है। मॉरीशस में पुरानी जल पाइपलाइनों के कारण जल आपूर्ति में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए भारत की इस ऋण सहायता को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे मॉरीशस में जलापूर्ति के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। इसके माध्यम से मॉरीशस की जल आपूर्ति प्रणाली को अधिक प्रभावी और टिकाऊ बनाया जाएगा, जिससे नागरिकों को स्वच्छ और पर्याप्त जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस कदम से भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती मिलेगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार द्वारा समर्थित ऋण सुविधा का वित्तपोषण भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रियायती शर्तों पर किया जाएगा। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मॉरीशस के अपने समकक्ष मनीष गोबिन को औपचारिक प्रस्

छोटे से लेकर बड़े शहरों में ऋण लेने की प्रवृत्ति बढ़ी

चित्र
होम क्रेडिट इंडिया ने जारी किए 'हाउ इंडिया बोरोज़' के निष्कर्ष लखनऊ में आनलाइन की जगह शाखाओं से ऋण लेने को प्राथमिकता  लखनऊ। देश भर के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी निम्न मध्यम आयवर्ग के उपभोक्ताओं में ऋण लेने की प्रवृत्ति बढ़ी है। इस आय वर्ग के लोग कन्ज्यूमर ड्यूरेबल से लेकर अपना खुद का व्यवसाय तक करने के लिए ऋण ले रहे हैं। इसके चलते जहां स्मार्टफोन और घरेलू उपकरणों की खरीद बढ़ी है वहीं व्यवसाय को आगे बढ़ाने व स्टार्ट अप के लिए भी इसका उपयोग किया जा रहा है।   होम क्रेडिट इंडिया, अग्रणी वैश्विक कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता कंपनी की स्थानीय शाखा ने आज अपने वार्षिक उपभोक्ता अध्ययन हाउ इंडिया बोरोज़ के निष्कर्षों को जारी किया। अध्ययन के मुताबिक लखनऊ जैसे शहरों में 73 फीसदी लोग आनलाइन की जगह खुद शाखाओं में जाकर ऋण लेना पसंद करते हैं। वहीं लखनऊ में 68 फीसदी लोग खरीददारी के लिए एम्बेडेड फाइनें को अपना रहे हैं। हाउ इंडिया बोरोज़ 2024 अध्ययन दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, पटना, रांची, चंडीगढ़, लुधियाना, कोच्चि और देहरादून सहित 17

गन्ना समिति देवरिया के समितियो का चुनाव सम्पन्न सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

चित्र
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व चुनाव प्रभारी नीरज शाही के नेतृत्व में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न  देवरिया। गुरुवार को सम्पन्न हुए गन्ना विकास समिति लिमिटेड देवरिया का चुनाव जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व चुनाव प्रभारी नीरज शाही के नेतृत्व में निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह व नीरज शाही ने सभी का माला पहना कर स्वागत किया।  प्रबंधकीय चुनाव हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता व पथरदेवा क्षेत्र के संचालक अवधेश सिंह ने अध्यक्ष पद का परचा दाखिला किया व उसके साथ ही उपसभापति पद के लिए बरियारपुर क्षेत्र के डायरेक्टर हरेराम मल्ल ने पर्चा दाखिला किया। जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों में जिला सहकारी बैंक हेतु शैल सिंह, विकास परिषद देवरिया के दो पद हेतु रंग बहादुर सिंह एवं मीरा देवी, बीआरडीपीजी विद्यालय देवरिया हेतु निर्भय शाही, जिला सहकारी संघ देवरिया हेतु शंकर राय, इफको हेतु अध्यक्ष अवधेश सिंह, उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड लखनऊ हेतु चार पद राजेंद्र शाही, राजमंगल प्रसाद अनुसूचित जाति, नथुनी सिंह पिछड़ा वर्ग, ओम प्रकाश मिश्रा को

विधानसभा अध्यक्ष ने याचिका व नियम समिति की बैठक को संबोधित किया

चित्र
लखनऊ। विधानसभा समितियां संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत होती हैं और इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। 18वीं विधानसभा में इन समितियों की भूमिका और भी अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जनता से चुनकर आता है, वह बहुत ही कठिन परिस्थितियों में विधानसभा पहुंचता है। इसलिए इन समितियों के माध्यम से उनकी कार्यक्षमता और भी बढ़ाई जाती है। बुधवार को विधानभवन के समिति कक्ष में आयोजित याचिका समिति और नियम समिति की बैठकों को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आज के समय में पूरे देश में उत्तर प्रदेश विधानसभा की चर्चा हो रही है और उनकी कोशिश है कि विधायक और विधायिका के सम्मान को बढ़ाने का प्रयास लगातार जारी रहे। उन्होंने कहा कि समितियां सरकार के सहयोग के लिए होती हैं, इसलिए विधायकों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में यह जानकारी दी जानी चाहिए कि सदन के अंदर क्या-क्या कार्य होते हैं। विकास कार्यों और जनसेवा के साथ-साथ लोगों को यह भी समझाने की आवश्यकता है कि विधायिका किस प्रकार काम करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों को विधानसभा लेकर आएं ताकि विधाायिका के प्रति उनकी नक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने शिष्टाचार भेंट की

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। डॉ अतुल कृष्ण ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तथ्य आधारित पोस्टर को मुख्यमंत्री को भेंट किया। पोस्टर में इंग्लैंड के तत्कालीन प्रधानमंत्री एटली ने वर्ष 1956 में बंगाल के गवर्नर पीबी चक्रवर्ती को बताया था कि अंग्रेजों ने भारत को स्वतंत्रता मुख्य रूप से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं आईएनए के कारण दी थी। इस तथ्य को उजागर करने वाले पोस्टर को मुख्यमंत्री ने सप्रेम स्वीकार करते हुए गर्व प्रकट किया।   इस दौरान डॉ अतुल कृष्ण ने मुख्यमंत्री को सुभारती समूह के शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र से जनमानस के कल्याण हेतु अपने निजी प्रयासों से किये जा रहे समस्त कार्यों से रूबरू कराया। उन्होंने विशेष रूप से सुभारती शहीद स्मारक के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे शिक्षा व स्वास्थ्य सहित राष्ट्र निर्माण के कार्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री यो

मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं विधानसभा की समितियां: सतीश महाना

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने नवगठित समितियों की बैठकों के उद्घाटन सत्र के दूसरे दिन समितियों के महत्व और विधायकों को उनकी जिम्मेदारियों का विस्तार से बोध कराते हुए कहा कि विनम्रता का प्रदर्शन स्वभाव में हो, लेकिन निर्णयों में कठोरता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में समितियां मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं। समिति की बैठकों में विधायकों को अपनी व्यावहारिक क्षमता दिखाने की जरूरत है। विधान भवन में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास संबन्धी संयुक्त समिति, प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बन्धी समिति, पंचायती राज समिति एवं अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति की उद्घाटन बैठकों में विधानसभा अध्यक्ष से समिति के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।   श्री महाना ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि समितियों का लोकतंत्र में बड़ा महत्व है। राजनीति में हम ‘बाय चांस नहीं, बाय च्वाइस’ आए है। इसलिए इस बात को समझने की आवश्यकता है कि जनहित के जो काम हम राजनीति में रहकर कर सकते हैं वह कहीं और नहीं कर सक

आलमबाग बस टर्मिनल पर कर्मचारियों को दिया गया तनाव प्रबंधन प्रशिक्षण

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आलमबाग बस टर्मिनल पर नोएडा की कम्पनी द लिडिंग नेविगेटर्स के प्रशिक्षक दीपक भारद्दवाज, दीक्षा दीक्षित, दिप्ती मिश्रा, मोहित दीक्षित के द्वारा तनाव प्रबंधन कार्यशाला पर अत्यधिक प्रभावशाली एवं प्रशंसनीय प्रशिक्षण दिया गया। तनाव प्रबंधन का मतलब है, तनाव के कारण होने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम करना और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना। इससे व्यक्ति की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। आलमबाग बस टर्मिनल पर आलमबाग डिपो एवं चारबाग डिपो के कार्यालय के सभी कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से दीपक भारद्वाज एवं दीक्षा दीक्षित ने व्यवसायिक एवं पारिवारिक जीवन से तनाव को दूर करने के लिए अपनी कार्य योजना को और बेहतर बनाने एवं अपने सहयोगियों के बीच संवाद स्थापित करने में कैसे सुधार लाए इस विषय पर व्यापक जानकारी दी। इसी जानकारी के साथ मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए योग और ध्यान के कुछ तरीके भी बखूबी बताएँ।  इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्ध जितेंद प्रसाद, कर्मचारी नेता रूपेश कुमार, स्टेशन प्रभारी सुनीता अवस्थी, ममता साहू, सरिता श्रीवास्तव, र

विधानसभा में समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण: सतीश महाना

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की समितियों के उद्घाटन बैठक को संबोधित किया  विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना का जन्मदिन विधायकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को प्राक्कलन समिति, आश्वासन समिति, लोकलेखा समिति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति तथा प्रतिनिहित विधायन समिति की उद्घाटन बैठकों की अध्यक्षता की। विधानसभा में विधायकों द्वारा आज श्री महाना का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समितियों के उद्घाटन बैठक की अध्यक्षता करते हुए सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा जितनी महत्वपूर्ण है उतनी ही महत्वपूर्ण उसकी समितियां हैं। विधानसभा में जो मामले उठाए जाते है। उन मामलों का इन समितियों के माध्यम से ही क्रियान्वयन होता है। लोकतान्त्रिक व्यवस्था में विधानसभा की समितियों का अपना महत्व होता है। इसलिए समिति का हर सदस्य हमारा ब्रांड एंबेसडर है। उन्होंने समिति के नए सदस्यों से कहा कि वह बैठकों के दौरान अपनी बात शालीनता से रखने का कार्य करें।  श्री महाना ने कहा कि सभी समितियों का अपना अपना महत्व होता है। विधानसभा समितियों का