पांच दिवसीय विराट पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ

लखनऊ। युग निर्माण योजना शांति कुंज हरिद्वार द्वारा पांच दिवसीय विराट पुस्तक मेले का शुभारम्भ टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गोमती नगर में महिला मंडल गोमती नगर इकाई द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन एसएस उपाध्याय पूर्व विधि सलाहकार राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं महेश चंद्र द्विवेदी पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

विराट पुस्तक मेले में अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक, संरक्षक, युग ऋषि, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्य की पुस्तकें एवं वेदों का हिंदी रुपांतरण का विशाल भंडार उपलब्ध है। वेदों से जुड़े साहित्य पुस्तकों पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

मेले में सैकड़ो साहित्य प्रेमी और विद्यालयों के शिक्षक छात्र छात्राओं ने पुस्तके खरीदी ।श्री उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि टीडी कॉलेज का यह कदम बहुत ही सराहनीय है ।आधुनिक युग श्रीराम शर्मा के इस साहित्य की अत्यंत आवश्यकता है। गायत्री परिवार के सदस्यों को ऐसे मेले जगह जगह लगाने का सुझाव दिया । महेश चंद्र द्विवेदी ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए, साहित्यिक पुस्तकें भी खरीदा। शुभारंभ के अवसर पर माधुरी पांडेय एवं उनके साथ गायत्री परिवार की तमाम बहनों के अलावा विद्यालय के प्रबंधक महादेव प्रसाद यादव कॉलेज की प्रधानाचार्या लक्ष्मी सिंह सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही