भाषा विश्वविद्यालय में निकाली स्वच्छता रैली

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती में ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ पखवाड़ा के अंतर्गत कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन में एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामदास, डॉ पूनम चौधरी, डॉ अभय कृष्णा, डॉ जफरुन नकी तथा डॉ श्वेता अग्रवाल द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में कुलपति द्वारा समस्त प्रतिभागियों को ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा हमारे देश के लिए हमारे जीवन शैली में स्वच्छता की बहुत आवश्यकता है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और हमारे जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत और आसपास सफाई रखनी चाहिए तथा दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करते रहना चाहिए। कुलसचिव डॉ महेश कुमार द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। 

कुलपति प्रो सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। रैली द्वारा विश्वविद्यालय परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रो के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वित्त अधिकारी साजिद आज़मी, उप कुलसचिव दीप्ति मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश जनमानस तक पहुंचाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही