जीवन रक्षक है ओजोन परत : डॉ विद्यालंकार
लखनऊ। ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में पांच मीराबाई मार्ग लखनऊ में स्थित यज्ञशाला में यज्ञ किया गया। ओजोन की विशेषता बताते हुए अंतरराष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता एवं जिला सभा अध्यक्ष डॉक्टर निष्ठा विद्यालंकार ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है जिसमें ओजोन गैस की सफलता अपेक्षाकृत अधिक होती है। ओजोन परत के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है यह परत सूर्य के उच्च आवृत्ति के पराबैंगनी प्रकाश की 90 से 99 प्रतिशत अवशोषित कर लेती है, जो पृथ्वी पर जीवन के लिए हानिकारक है। पृथ्वी के वायुमंडल का 91 प्रतिशत से अधिक ओजोन वहां मौजूद है जो ऑक्सीजन से अधिक महत्वपूर्ण है।
वैदिक उपदेश पंडित विमल आर्य ने बताया कि ओजोन परत पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल का हिस्सा है और सभी जीवों की पराबैंगनी विकिरण से रक्षा करती है। यज्ञ के द्वारा पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है।
सुमन पांडे जिला सभा मंत्री ने कहा कि समताप मंडल में दो क्षेत्र शामिल हैं जिसे आमतौर पर ओजोन परत कहा जाता है। आर डी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञ हमारे जीवन का आवश्यक अंग है उर्मिला आर्य ने बहुत सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संयोजन सुबोध आर्य ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार