अपना दल (एस) का देवरिया में होने वाला कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगित

देवरिया। जिले में अपना दल (एस) की 2 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाला जिला कार्यकर्ता सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उक्त जानकारी कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी लखनऊ से देवरिया पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि देवरिया में आयोजित कार्यक्रम में ही राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक भी होनी थी। 

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकर पटेल की टीम कार्यक्रम को लेकर पूरी ताकत और तैयारी से जुटी थी। कार्यक्रम स्थल महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज का ग्राउंड तय था। लगातार हुई बारिश की वजह से ग्राउंड में पानी लग गया है और वहां जमा पानी हटने में काफी वक्त लगेगा। इस वजह पार्टी नेतृत्व ने कार्यक्रम को फिलहाल के लिए स्थगित करते हुए आगे बढ़ा दिया है। देवरिया जनपद में कार्यक्रम की अगली तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 

राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम में कमेरों, मजदूरों, किसानों व वंचितों के हक-हुकूक के अधिकारों को लेकर सदैव आवाज उठाने वाली पार्टी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनुप्रिया पटेल को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। इसके अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को भी प्रतिभाग करना था। उन्होंने बताया कि इससे पहले पार्टी का कार्यक्रम फरूर्खाबाद, प्रयागराज और अंबेडकर नगर में संपन्न हो चुका है।

राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी नेता अनुप्रिया पटेल ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय न्यूयार्क में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के सामने भारत का मजबूती से पक्ष रखा है। आज हमारे नेता की साफ सुथरी छवि और ज्ञान की चर्चा पूरे देश में हो रही है। अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है। आज अपना दल (एस) का परचम बुंदेलखंड के झांसी से लेकर पश्चिम में रामपुर के स्वार तक और तराई के बहराइच की नानपारा से लेकर छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित सोनभद्र तक लहरा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही