सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदू समाज को एकजुट होना पड़ेगा : दिग्विजय


देवरिया। शहर के सोमनाथ मंदिर के हनुमानजी प्रांगण में आयोजित राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंथ अवैधनाथ महाराज के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी दिग्विजय किशोर शाही ने कहा कि आज भले ही देश व प्रदेश में सनातन धर्म की रक्षा करने वाले की सरकार है किंतु अंदर से ही कुछ सामाजिक तत्व हिंदुओं को विखंडित होने की प्रक्रिया भी कर रहे हैं और हम सभी को इससे सचेत होकर अवैद्यनाथजी महाराज के बताए हुए व चलाए हुए रास्तों को चुनकर छुआछूत व अस्पृश्यता को हटाकर हमें मलिन बस्तियों में समाज के अंतिम व्यक्ति तक हिंदू एकता पर जोर देनी होगी। मंडल प्रभारी कमलेश शाही ने कहा कि हमें प्रत्येक सप्ताह में अपने धर्म स्थलों पर एकजुट होकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए प्रण लेना होगा।


पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने कहा की पूज्य महाराज जी के मिशन को पूरा करने के लिए हम सभी को गांव-गांव अपने क्षेत्र में एक जुट होकर काम करना होगा।

गोष्टी को अयोध्या प्रभारी मीना सिंह, गोरखपुर प्रभारी सपना श्रीवास्तव, जनपद प्रभारी सुभाष तिवारी सभासद ने संबोधित किया कार्यक्रम के संयोजक जिला अध्यक्ष बृजेश तिवारी व संचालन गुड्डू पहलवान ने की। संगोष्ठी में जिगना ग्राम इकाई का गठन सहित मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सहित अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

संगोष्ठी में सुभाष तिवारी, बृजेश तिवारी, गुड्डू पहलवान, अमित सिंह, संजय तिवारी, गिरीश तिवारी, पप्पू चौबे, राजेंद्र चौरसिया, प्रेम प्रकाश चौरसिया, संजय चौरसिया, दिनेश चौरसिया, अखिलेश दुबे, राम ध्यान रामबहाल सिंह, रवि प्रकाश चौरसिया, रामजन्म सिंह, विनोद पटेल, अमरनाथ कनौजिया, अमरीश पांडेय, उमेश कुमार, कमलेश कुमार मौर्य, उमेश चंद पांडेय, श्रीकृष्ण त्रिपाठी, राजकुमार रौनियार, रामानंद गुप्ता, राम युगल गुप्ता, अशोक यादव, रामनारायण, डॉ गंगासरण पांडेय, रामदुलारे डब्लू यादव, विजय यादव, अवधेश मिश्रा, विशाल कुमार पांडेय, इंद्रासन गुप्ता, प्रतीक राय, योगेश्वर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही