धूमधाम से आरम्भ हुआ एमिटी का वार्षिक खेल समारोह

  • एमिटी के संस्थापक डा अशोक के चौहान के जन्मदिवस पर आयोजित होता है खेल समारोह 


लखनऊ। विद्यार्थियो को खेलकूद गतिविधियों और स्वस्थ्य शरीर व स्वस्थ्य मन के प्रति संवेदनशील बनाने और उनमें खेल भावना का विकास करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ परिसर के वार्षिक खेल-कूद समारोह संगठन-2024 की प्रतियोगिताओं का आज वैदिक मंत्रोच्चार-पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया। इस वर्ष संगठन प्रतियोगिताओं का रजत जयंती वर्ष है।

शुक्रवार को आरम्भ हुईं संगठन खेल प्रतियोगिताएं आगामी 1 अक्तूबर तक चलेंगी इस दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, टेनिस, बालीबाल आदि सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता संगठन का आयोजन एमिटी समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक के चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर स्थापना दिवस के रूप् में किया जाता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए और बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर स्टडी हॉल स्कूल, लखनऊ की प्रधानाचार्या मीनाक्षी बहादुर भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो (डा) अनिल वशिष्ठ, उप प्रतिकुलपति सेवानिवृत्त विंग कमांडर डा अनिल तिवारी, डीन अकादमिक डा राजेश तिवारी और डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर मंजू अग्रवाल सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रति कुलपति प्रो (डा) अनिल वशिष्ठ और प्रोफेसर मंजू अग्रवाल ने खिलाडियों को खेल मशाल सौंपकर किया। खेल मशाल विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों के पास से अग्रसारित होकर मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह के हाथों में पहुंची। मुख्य अतिथि ने खेल मशाल से संगठन-2024 की खेल ज्योति को प्रज्जवलित किया। उन्होेने शान्ति और उन्नति के प्रतीक स्वरूप गुब्बारों को भी आसमान की ओर छोड़ा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संगठन प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाड़ियों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट की सलामी भी ली।

मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रोफेसर मंजू अग्रवाल ने कहा कि एमिटी समूह के संस्थापक डा अशोक के चौहान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद गतिविधियों को अत्यंत आवश्यक मानते हैं इसीलिए उनके जन्मदिवस पर संगठन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।  

प्रति कुलपति प्रोफेसर (डा.) अनिल वशिष्ठ ने कहा कि संगठन प्रतियोगिताएं हर साल न केवल एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर में बल्कि सभी एमिटी यूनिवर्सिटी परिसरों में हमारे संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उनके विजन और लीडरशिप ने इस एमिटी विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य दृढ़ संकल्प और अनुशासन के मूल्यों को समाज में स्थापित करना है। संगठन के माध्यम से हमारा उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, समुदाय और अपनेपन की भावना और सबसे महत्वपूर्ण निष्पक्ष खेल और खेल भावना को विकसित करना और प्रोत्साहित करना है। डॉ. वशिष्ठ ने संगठन-2024 में भाग लेने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल से हमारे अंदर अनुशासन पैदा करते है। उन्होने कहा कि एक दौर था जब कहा जाता था कि खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, क्योकि उस समय आज के जितने अवसर उपलब्ध नहीं थे। आज वह स्थिति बहुत बदल गई है, आज जो खेल रहे हैं वह जीवन में बहुत तरक्की कर रहे हैं। आज यदि आप अंर्तराष्ट्रीय या राष्ट्रीय खेलों में पदक लाते है तो न केवल मान-प्रतिष्ठा मिलती है बल्कि सरकारें करोड़ों धनराशि के पुरस्कार भी देतीें हैं। श्री सिंह ने कहा कि समाज के निर्माण शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षकों को अपने विद्यार्थी की छोटी उपलब्धियों पर भी उसे प्रोत्साहित करना चाहिए क्यूकि आपका प्रोत्साहन आपके विद्यार्थी को उन्नति के मार्ग पर बढने की प्रेरणा देता है।

गेस्ट ऑफ ऑनर मीनाक्षी बहादुर ने खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन का मतलब होता है बिखरी हुई शक्तियों को इकट्ठा करना और आप युवाओं के साथ इतनी शक्तियां हैं जो चाहे वो खेल हों, नृत्य हों या गायन हो आज संगठन में संगठित रूप से दिखाई दे रहीं हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के छात्र-छात्रों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही