‘वयो श्री’ योजना के अंतर्गत 415 वृद्ध मरीजों का किया गया परीक्षण
- * सीडीओ ने जनता इंटर कॉलेज सोनूघाट में वयो श्री योजना का उद्घाटन किया
देवरिया। सदर ब्लॉक के अंतर्गत जनता इंटर कॉलेज सोनूघाट में सोमवार को सीडीओ प्रत्यूष पांडेय द्वारा ‘वयो श्री’ योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। भाजपा नेता नीरज शाही, ब्लॉक प्रमुख पवन कुमार गुप्त के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय कार्यक्रम स्थल पर वृद्धजनों के सहायतार्थ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उद्घाटन के अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडे ने कहा कि ‘वयो श्री’ योजना के अंतर्गत 60 वर्ष के सभी बुजुर्गो के लिए सरकार द्वारा संचालित योजना है। जिसमे गरीब और असहाय लोगों को प्रदेश के सभी जिलों के सभी ब्लाको में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू है। जिसमें दांत, आंख सहित पूरे शरीर की जांच शामिल है। जिस किसी भी वयोवृद्ध का अंग शिथिल मिलेगा उससे संबंधित उपकरण सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड या फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा, उसी के आधार पर उम्र की पुष्टि होंगी और जिस रोग का रोगी वृद्ध होगा उसको उस योजना का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता नीरज शाही ने नागरिक सत्ता के संवाददाता को विशेष रूप से बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक सहायता और सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है। इस योजना के तहत, वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क जीवन सहायक उपकरण दिए जाते हैं। इस योजना का फ़ाइनेंसमेंट केंद्र सरकार करती है। इसके लिए खर्च 'वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष' से किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गरीब, मज़लूम, असहाय एवं वृद्धजनों के सहायतार्थ एवं सुविधा के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। उन्हीं योजनाओं में एक योजना है इसके माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में वृद्धजनों को लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है।
शिविर में सोमवार को 415 मरीजों का परीक्षण किया गया। उसके पूर्व सोमवार को सुबह से ही परिक्षण केंद्र पर भारी संख्या वयोवृद्ध मरीज पंजीकरण के लिए इकट्ठा होने लगे थे। मरीजों के पूर्व फॉर्म को मौके पर लैपटॉप ऑपरेटर द्वारा फीडिंग का कार्य किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से एलिमिको कानपुर की टीम में डॉ अमित आनंद सहित पांच सदस्यीय टीम की देखरेख में जांच संपन्न हुआ। इस शिविर में पंचायत विभाग से नवीन त्रिपाठी, अभिनव प्रताप, बृजकिशोर राव, अमरजीत गिरि, सत्येंद्र यादव, पीयूष दुबे, सोनू पाठक, अजय राव, दिलीप यादव सहित एक दर्जन ग्राम प्रधान, बीडीसी और सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार