संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसी के साथ भी नहीं होने देंगे अन्याय : सीएम योगी

चित्र
त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री  बख्शे न जाएं जबरन जमीन कब्जाने वाले जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता है, इसलिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक में यह भी हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार का संकल्प है कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जनता दर्शन के दौरान शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर कुर्सियों पर बैठाए

15वीं राष्ट्रीय कुंग-फू चैंपियनशिप का हुआ उद्घाटन

चित्र
20 राज्यों के 400 खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग  लखनऊ। 15वीं तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुंग-फू चैंपियनशिप के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम ममें आज से शुरू हुईं। उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में  भारत के 20 राज्यों के लगभग 500 कुंग फू एथलीट भाग लेंगे, जो 150 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर महासचिव भारत सिंह उपस्थिति थे। चैंपियनशिप का लोगो, जिसमें दलदली हिरण (रुसेर्वस डुवेसिली) है, महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और पर्यावरणीय प्रतीक है। उत्तर प्रदेश के राज्य पशु के रूप में जाना जाने वाला दलदली हिरण एक दुर्लभ प्रजाति है जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में विलुप्त हो गई है और अब मुख्य रूप से उत्तरी और पूर्वी भारत के जंगलों में रहती है। यह लोगो न केवल चैंपियनशिप को उजागर करता है, बल्कि इस शानदार जानवर के संरक्षण के बारे में जागरूकता भी बढ़ाता है।  इस मौके मुख्य अतिथि हेमन्त तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा

विकास व रोजगार का संगम बन रहा गोरखपुर : मुख्यमंत्री

चित्र
रामगढ़ताल में बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का सीएम योगी ने किया उद्घाटन  ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय योजना के आवंटियों को सीएम ने दिया आवंटन प्रमाण पत्र  बोले सीएम- डेढ़ दशक पहले होता था गोरखपुर के नाम से भय, सात साल पहले विकास से था कोसों दूर गोरखपुर, ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस गोरखपुर के नाम से 15-20 साल पहले भय होता था, सात वर्ष पूर्व जहां सुविधाओं की कल्पना ही बेमानी थी, वही गोरखपुर अब आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम और नया पर्यटन हब बन रहा है। सीएम योगी गुरुवार को रामगढ़ताल में बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का बटन दबाकर उद्घाटन करने के बाद ताल की जेटी पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय परियोजना ग्रीनवुड अपार्टमेंट के सात आवंटियों को आवंटन प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग आज से डेढ़ दशक पहले गोरखपुर के नाम से डरते थे। सात वर्ष पूर्व तक भी गोरखपुर विकास से कोसों दूर था। आज जिस स्थान (रामगढ़ताल क्षेत्र) पर यह आयोजन हो रहा है, वहां तो आना ही सपना था। मुख्यमंत्री ने कहा रामगढ़

15वीं राष्ट्रीय कुंग-फू चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा लखनऊ

चित्र
19 सितंबर से शुरू होगा कौशल और परंपरा का प्रदर्शन लखनऊ। लखनऊ शहर प्रतिष्ठित 15वीं राष्ट्रीय कुंग-फू चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए तैयार है जो 19 से 21 सितंबर 2024 तक प्रतिष्ठित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। यह बहुप्रतीक्षित चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसमें भारत भर के 20 राज्यों के लगभग 500 कुंग फू एथलीट भाग लेंगे जो 150 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। चैंपियनशिप का लोगो जिसमें दलदली हिरण (रुसेर्वस डुवेसिली) है, महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और पर्यावरणीय प्रतीक है। उत्तर प्रदेश के राज्य पशु के रूप में जाना जाने वाला दलदली हिरण एक दुर्लभ प्रजाति है जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में विलुप्त हो गई है और अब मुख्य रूप से उत्तरी और पूर्वी भारत के जंगलों में रहती है। यह लोगो न केवल चैंपियनशिप को उजागर करता है, बल्कि इस शानदार जानवर के संरक्षण के बारे में जागरूकता भी बढ़ाता है। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, जिसमें इटली के ग्रैंडमास्टर मटिया लोरेंजी, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह मुख्य अतिथि होंगे। उनकी उ

दलित समाज के बिना सनातन धर्म अधूरा है: डॉ अतुल कृष्ण

चित्र
सनातन धर्म की ज्योति को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया लखनऊ। सनातन संगम न्यास के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक का आयोजन दीक्षा इंस्टीट्यूट, भूतनाथ मार्केट में देवेश कुमार दीक्षित के संयोजन में किया गया। बैठक में सनातन धर्म के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम डॉ अतुल कृष्ण को देवेश दीक्षित ने बुके देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात डॉ अतुल ने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार लिए कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया। सनातन के बारे में बताते हुए डॉ अतुल कृष्ण ने कहा कि सनातन का अर्थ है, वह जो चिरकाल से है, जो शाश्वत है जो अपरिवर्तनीय है, जब इस शब्द का प्रयोग किसी दर्शन के संबंध में किया जाता है तो इसका अर्थ उन सिद्धांतों से होता है जो किसी व्यक्ति के द्वारा नहीं बनाए गए एवं स्वयं प्रकृति ने उन्हें मानव को उसके धर्म स्वरूप दिए हैं, उन्होंने कहा कि प्रकृति के द्वारा दिए गए सनातन मूल्य वे हैं जिन पर चलकर व्यक्ति अपना एवं संपूर्ण सृष्टि का मंगल कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह सनातन मूल्य प्रेम, क

वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने आलोक त्रिपाठी को राष्ट्र गौरव सम्मान से किया सम्मानित

चित्र
तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम  लखनऊ। वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच का तृतीय स्थापना दिवस समारोह बड़ी भव्यता से संपन्न हुआ। स्थापना दिवस का शुभारंभ श्री गुरु नानक तिराहा पर, (निकट तिलकेश्वर मंदिर, वीआईपी रोड, आलमबाग, लखनऊ) वट वृक्ष रोपण से हुआ। कवि पुष्पेन्द्र प्रेमी ने अपने गीत से ससमां बांधां तथा बच्चों द्वारा प्रेषित विभिन्न प्रस्तुतियाँ बड़ी मनमोहक रहीं। स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सरदार निर्मल सिंह, प्रोफेसर संजय चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक भूप सिंह यादव, मोहन धारा के प्रबन्धक अर्जुन द्विवेदी एवं गरीबों को निः शुल्क नज़र की जांच करके चश्मा वितरण करने वाले सन्त राम यादव को संगठन द्वारा राष्ट्र गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान प्रदान करने के लिए रमेश शर्मा को विशिष्ट सेवा सम्मान तथा कवि पुष्पेन्द्र प्रेमी को अंग वस्त्र पहनकर अलंकृत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संगठन का वि

भाषा विश्वविद्यालय में दूरदर्शन दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी

चित्र
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दूरदर्शन दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विदित है कि भारत में प्रत्येक 15 सितम्बर को दूरदर्शन दिवस मनाया जाता है। इसी श्रृंखला में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में दूरदर्शन डे का आयोजन विभाग में हाईब्रिड मोड के माध्यम से कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ काजिम रिज़वी ने किया। डॉ रिज़वी ने अथितियों का परिचय देते हुए कहा कि दूरदर्शन मनोरंजन, शैक्षिक, सूचनाओं का संसाधन हुआ करता था।  कार्यक्रम में संगोष्ठी की समन्वयक विषय प्रभारी डॉ रूचिता सुजॉय चौधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। डॉ चौधरी ने कहा कि दूरदर्शन लोगों को सत्यम शिवम् सुंदरम के माध्यम से सीधे संवाद करता रहा है। दूरदर्शन अपनी खास विशेषतों से आम जनता का माध्यम माध्यम रहा है। वर्ष 1959 में 15 सितम्बर के दिन दूरदर्शन की शुरुआत हुई थी। शुरुआत में इसका नाम टेलीविज़न इंडिया था, लेकिन साल 1975 में इसका नाम बदलकर दूरदर्शन कर दिया गया। आज दूरदर्शन, स्टूडियो और ट्रांसमीटर

डॉ कृष्णा मूर्ति को मिला हृदय वाहिनी देखभाल उत्कृष्टता सम्मान

चित्र
  लखनऊ। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ कृष्णा मूर्ति को नई दिल्ली में आयोजित टाइम्स हैल्थ कॉन्क्लेव एंड अवार्ड कार्यक्रम में हृदय वाहिनी देखभाल उत्कृष्टता सम्मान (एक्सीलेंस इन कार्डियोवैस्कुलर केयर) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने डॉ.कृष्णा मूर्ति को प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ कृष्णा मूर्ति ने टाइम्स हैल्थ कॉनक्लेव एंड अवार्ड कार्यक्रम में आयोजको को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े अस्पतालों की भांति समस्त आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं 24 घण्टे उपलब्ध है, जो रोगियों को संजीवनी के रूप में जीवनदान दे रही है। उन्होंने कहा कि हृदय रोग के उपचार हेतु सुभारती अस्पताल में विश्वस्तरीय अनुभवी डॉक्टर एवं मशीनें उपलब्ध है। जिसमें कार्डियक सीटी स्कैन मशीन, डिजिटल पेट सीटी मशीन, टेस्ला एमआरआई मशीन, डिजिटल मैमोग्राफी मशीन आदि से उपचार किया जा रहा है। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती अस्पताल में कैंसर के रोगियों का आधुनिक मशीनों से उपचार एवं सर्जरी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल की

भारत के आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रही है नवीकरणीय ऊर्जा

चित्र
केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी   भारत का 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के विस्तार और एकीकरण पर केंद्रित है, जो सतत विकास पथ के प्रति देश की प्रतिबद्धता का एक प्रमुख घटक है। तेजी से बढ़ती आबादी के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक के रूप में, भारत कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए बढ़ती ऊर्जा खपत की मांग को पूरा करने की संयुक्त चुनौती का सामना कर रहा है। इन कारकों को संतुलित करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा सबसे व्यवहार्य समाधान को दर्शाती है।  'आत्मनो मोक्षार्थं जगदहिताय च' जो स्वयं की मुक्ति और दुनिया के कल्याण का संकेत देता है। विश्व में सबसे कम प्रति व्यक्ति उत्सर्जन वाले देशों में से एक होने के बावजूद, भारत न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ ऊर्जा के मुद्दे की वकालत कर रहा है बल्कि अन्य देशों को भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है। ग्लासगो में कॉप26 में अपनी घोषणा में जलवायु परिवर्तन से निपटने के भारत के संकल्प पर जोर दिया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने

हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री

चित्र
हर शिकायत पर सुनिश्चित कराई जाएगी प्रभावी कार्रवाई : मुख्यमंत्री जनता दर्शन में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं सीएम योगी ने गोरखपुर, ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया हर व्यक्ति की समस्या का समाधान कराना संवेदनशील सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हर समस्या का निराकरण कराया जाएगा। हर शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। जनता दर्शन में लोगों की समस्या सुनने के साथ ही सीएम योगी पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते रहे कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं। इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। रविवार सुबह जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने किया गया। जनता दर्शन में आए लोगों को हमेशा की तरह कुर्सियों पर बैठाया गया था। इन लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यना

सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदू समाज को एकजुट होना पड़ेगा : दिग्विजय

चित्र
देवरिया। शहर के सोमनाथ मंदिर के हनुमानजी प्रांगण में आयोजित राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंथ अवैधनाथ महाराज के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी दिग्विजय किशोर शाही ने कहा कि आज भले ही देश व प्रदेश में सनातन धर्म की रक्षा करने वाले की सरकार है किंतु अंदर से ही कुछ सामाजिक तत्व हिंदुओं को विखंडित होने की प्रक्रिया भी कर रहे हैं और हम सभी को इससे सचेत होकर अवैद्यनाथजी महाराज के बताए हुए व चलाए हुए रास्तों को चुनकर छुआछूत व अस्पृश्यता को हटाकर हमें मलिन बस्तियों में समाज के अंतिम व्यक्ति तक हिंदू एकता पर जोर देनी होगी। मंडल प्रभारी कमलेश शाही ने कहा कि हमें प्रत्येक सप्ताह में अपने धर्म स्थलों पर एकजुट होकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए प्रण लेना होगा। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने कहा की पूज्य महाराज जी के मिशन को पूरा करने के लिए हम सभी को गांव-गांव अपने क्षेत्र में एक जुट होकर काम करना होगा। गोष्टी को अयोध्या प्रभारी मीना सिंह, गोरखपुर प्रभारी सपना श्रीवास्तव, जनपद प्रभारी सुभाष तिवारी सभासद ने संबोधित किया कार्यक्रम के संयोजक जिला अध्यक्ष

सत्य और जीवन के रहस्यों को समझाती है श्रीमद्भागवत कथा : सीएम योगी आदित्यनाथ

चित्र
युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज व राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ मोक्ष ग्रंथ है श्रीमद्भागवत महापुराण : मुख्यमंत्री गोरखपुर, ब्यूरो।। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा सत्य और जीवन के रहस्यों को समझाने वाली कथा है। यह सफलता के चरम उत्कर्ष और जीवन के परम सत्य तक पहुंचने की कथा है। हमारे जीवन की दैनिक, पारिवारिक, समाजिक और व्यावहारिक घटनाएं श्रीमद्भागवत कथा के इर्दगिर्द घूमती दिखाई देती हैं। सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार अपराह्न श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में व्यासपीठ का पूजन करने के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण मोक्ष ग्रंथ है। मोक्ष का अर्थ केवल जीवन से म

सीएम योगी ने नाथपंथ के इतिहास पर डॉ पद्मजा सिंह की किताब का किया लोकार्पण

चित्र
गोरखपुर, ब्यूरो। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नाथपंथ के इतिहास पर दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग की असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉ पद्मजा सिंह की पुस्‍तक ‘नाथपंथ का इतिहास‘ का लोकार्पण किया। प्रमाणिक साक्ष्‍यों से भरपूर, नाथपंथ के रहस्‍यों को खोलती यह पुस्तक इस विषय पर किसी इतिहासकार द्वारा लिखित अब तक की यह तीसरी पुस्‍तक है। इसे नाथपंथ और उससे संबंधित विषयों पर शोध करने वाले अध्येताओं के लिए अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण और उपयोगी माना जा रहा है।  शनिवार को दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में विश्‍वविद्यालय और हिन्‍दुस्‍तानी एकेडेमी उत्‍तर प्रयागराज (भाषा विज्ञान उत्‍तर प्रदेश शासन) के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित समरस समाज के निमाण में नाथपंथ का अवदान द्विदिवसीय अन्‍तर्राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पुस्‍तक का लोकार्पण हुआ। मुख्‍यमंत्री ने बतौर मुख्‍य अतिथि इस संगोष्‍ठी को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता गोरखपुर विश्‍वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के कुलपति प्रो

धूमधाम से आरम्भ हुआ एमिटी का वार्षिक खेल समारोह

चित्र
एमिटी के संस्थापक डा अशोक के चौहान के जन्मदिवस पर आयोजित होता है खेल समारोह  लखनऊ। विद्यार्थियो को खेलकूद गतिविधियों और स्वस्थ्य शरीर व स्वस्थ्य मन के प्रति संवेदनशील बनाने और उनमें खेल भावना का विकास करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ परिसर के वार्षिक खेल-कूद समारोह संगठन-2024 की प्रतियोगिताओं का आज वैदिक मंत्रोच्चार-पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया। इस वर्ष संगठन प्रतियोगिताओं का रजत जयंती वर्ष है। शुक्रवार को आरम्भ हुईं संगठन खेल प्रतियोगिताएं आगामी 1 अक्तूबर तक चलेंगी इस दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, टेनिस, बालीबाल आदि सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता संगठन का आयोजन एमिटी समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक के चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर स्थापना दिवस के रूप् में किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए और बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर स्टडी हॉल स्कूल, लखनऊ की प्रधानाचार्या मीनाक्षी बहादुर भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो (डा) अनिल वशिष्ठ, उप प्रतिकुलपति सेव

पत्रकार हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध : संजय प्रसाद

चित्र
उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमुख सचिव सूचना ने वितरित किया प्रमाण पत्र  समारोह में पत्रकार कल्याण कोष, स्वास्थ्य, पेंशन और लघु व मध्यम समाचार पत्रों के आर्थिक संकट की मांग उठाई गई लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को शुक्रवार को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। लोक भवन में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, निदेशक शिशिर व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहीस सिंह शामिल हुए। प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने अत्यधिक समय से लंबित पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रमुख सचिव ने कहा कि समिति की जो भी अन्य मांगे हैं उसे सूचीबद्ध कर लिखित रूप से अवगत कराएं। पत्रकारों हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। चुनाव समिति के सदस्य शरत प्रधान, वीरेन्द्र सक्सेना व सुरेश बहादुर सिंह ने भी सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर म

भारत के बेहतरीन चिकित्सा व स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उभरा RMLIMS : योगी

चित्र
मुख्यमंत्री ने डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चतुर्थ वार्षिक स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ किया लखनऊ ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चतुर्थ वार्षिक स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने संस्थान के विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण तथा संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का विमोचन किया साथ ही वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य हेतु क्लीनिकल व पैरा क्लीनिकल फैकल्टी के सदस्यों को पुरस्कृत किया। जीवन की विकास यात्रा ही संस्कृति है सीएम योगी ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान विगत 14 वर्षाें की अल्प अवधि में एक चिकित्सालय से इंस्टीट्यूट बनकर उत्तर प्रदेश एवं भारत के बेहतरीन चिकित्सा व स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उभरा है। यह संस्थान की एक उपलब्धि है। यही जीवन की विकास यात्रा है, जिसको हमारी ऋषि परम्परा ने संस्कृति कहा है। बीज का वृक्ष बन जाना ही संस्कृति है। अच्छे कार्यों का परिणाम अच्छा ही होता है  मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा करने के अच्छे तथा बुरा करने के बुरे परिणाम प्राप्त ह

पीएसआई-इंडिया बनी देश की पहली ‘हैपिएस्ट प्लेस टू वर्क’ वाली स्वयंसेवी संस्था

चित्र
लखनऊ। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया (पीएसआई-इंडिया) को देश की पहली हैपिएस्ट प्लेस टू वर्क (काम करने के लिए सबसे सुखद स्थान) वाली प्रमाणित स्वयंसेवी संस्था बनने का गौरव हासिल हुआ है। हैपीनेस रिसर्च एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड ने संस्था को यह प्रमाणपत्र प्रदान किया है। कर्मचारियों से बातचीत, फीडबैक और संतुष्टि की तकनीक के आधार पर यह उपलब्धि जुलाई 2024 से जुलाई 2025 के लिए हासिल की गयी है। यह प्रमाणपत्र कर्मचारी कल्याण और सकारात्मक कार्यस्थल संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह जानकारी पीएसआई-इंडिया के एक्जेक्युटिव डायरेक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने दी।   मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज यह बहुत ही गर्व का पल है कि पीएसआई-इंडिया अब एक प्रमाणित “काम करने के लिए सबसे सुखद स्थान” (हैपिएस्ट प्लेस टू वर्क) वाली संस्था बन गयी है। इसके साथ ही यह सम्मान प्राप्त करने वाली देश की पहली स्वयंसेवी संस्था भी बन गयी है। उनका कहना है कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि एक खुशहाल दुनिया बनाने की हमारी यात्रा का एक अहम हिस्सा है। हम भरोसा दिलाते हैं कि संस्था इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ते हुए देश को खुशहाली के

भारत का हर व्यक्ति है बहुभाषीः प्रो.संजय द्विवेदी

चित्र
कर्नाटक के हिंदी प्राध्यापकों के आयोजन में ‘हिंदी हैं हम’ विषय पर व्याख्यान भोपाल। भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी का कहना है कि भारत का प्रत्येक व्यक्ति बहुभाषी है। भारत जैसे बहुभाषी देश में हमारा किसी एक भाषा के सहारे काम चल ही नहीं सकता। हमें अपनी बात बाकी लोगों तक पहुंचाने के लिए और उनके साथ संवाद करने के लिए एक भाषा से दूसरे भाषा के बीच आवाजाही करनी ही पड़ती है। इसलिए अंग्रेजी के साम्राज्यवाद के विरूद्ध भारतीय भाषाओं की प्रतिष्ठा के लिए काम करना होगा। वे यहां कर्नाटक राज्य विश्वविद्यालय कॉलेज हिन्दी प्राध्यापक संघ, बेंगलूरु के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सप्ताह-‘हिन्दी पर्व-2024’ की आनलाइन व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे। ‘हिंदी हैं विषय’ पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में  बड़ी संख्या में कर्नाटक राज्य के हिंदी प्राध्यापकों और शोधार्थियों ने सहभागिता की।  भारतीय भाषाओं का अमृतकालः प्रो. द्विवेदी ने कहा कि भारत सदैव भाषाई और सांस्कृतिक सद्भावना की बात करता आया है और सभी भारतीय भाषाओं को साथ लेकर चलने के पीछे भी यही सोच है। जहां भाषा खत

सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अतुल की आत्मकथा अब एक पुस्तक में

चित्र
‘जीवन तरंगिणी’ नामक इस पुस्तक से होना वाली सम्पूर्ण आय सेना के शहीदों के परिजनों के लिए समर्पित  लखनऊ। विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय समुह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण के जीवन पर आधारित पुस्तक “जीवन तरंगिणी” अब पाठकों के लिए मार्केट में उपलब्ध हो गया है। इस पुस्तक में डॉ अतुल कृष्ण ने अपनी आत्मकथा को बहुत अच्छे से वर्णन किया है।  सबसे खास बात यह है कि डॉ अतुल ने इस पुस्तक बिक्री से होने वाली सम्पूर्ण आय सेना के अमर शहीदों के परिजनों के सेवार्थ समर्पित कर दिया है। अभी इस पुस्तक का भाग एक पाठकों के लिए उपलब्ध हुआ है, भाग दो भी पाठकों के लिए जल्दी ही आने की सम्भावना है।

डॉ एके श्रीवास्तव को लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित

चित्र
बुके देकर व शाल ओढ़ाकर दिया गया सम्मान-पत्र  लखनऊ। राजाजीपुरम में कोठारी बंधु के पास मशहूर डाक्टर एके श्रीवास्तव को लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने अपने साथी पदाधिकारियों के साथ क्लीनिक पर जाकर उन्हे मरीजों विशेषकर गरीब अस्वस्थ लोगों की लगातार सराहनीय सेवा के लिए एलजेए की ओर से शाल ओढ़ाकर व सम्मान-पत्र भेंटकर सम्मानित किया। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा डॉक्टर ए. के. श्रीवास्तव जी करोनाकाल में एक भी दिन आराम किए बिना लगातार मरीजों की सेवा में लगे रहे। जबकि इस दौरान आप स्वयं कई बार करोना पॉज़िटिव हुए लेकिन फिर भी मरीज देखना बंद नहीं किया। डाक्टर श्रीवास्तव गरीब मरीजों को प्राथमिकता पर देखने के साथ ही पैथोलॉजी जांच में खुद ही ज्यादा से ज्यादा छूट देने के लिए भी पर्चे पर लिख देते हैं। यही कारण है कि लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश भर से मरीज अपना इलाज कराने यहां आते हैं। वहीं बीमारी से परेशान लोग डाक्टर साहब से परामर्श लेने भी आते हैं, और उनके इलाज व परामर्श से म

एमएससीआई ईएम आईएम सूचकांक में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

चित्र
लखनऊ। सितंबर 2024 के दौरान मॉर्गन स्टेनली ने घोषणा करते हुए कहा कि एमएससीआई उभरते बाजार निवेश योग्य सूचकांक, इमर्जिंग मार्केट्स इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स, एमएससीआई ईएम आईएमआई में भारत ने अपने भारित मूल्य के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। एमएससीआई ईएम आईएमआई में भारत का भार चीन के 21.58 प्रतिशत की तुलना में 22.27 प्रतिशत रहा। एमएससीआई आईएमआई में 3,355 स्टॉक शामिल हैं जिसमें बड़ी मध्यम और छोटी कैप कंपनियाँ शामिल की जाती हैं। यह उभरते बाजारों वाले 24 देशों के स्टॉक को कवर करता है और प्रत्येक देश में निवेशकों के लिए उपलब्ध लगभग 85 प्रतिशत (फ्री फ्लोट एडजस्टेड) बाजार पूंजीकरण को कवर करने का लक्ष्य रखता है। मुख्य एमएससीआई ईएम सूचकांक (मानक सूचकांक) में बड़ी और मध्यम कैप कंपनियां शामिल होतीं हैं, वहीं आईएमआई को बड़ी, मध्यम और छोटी कैप स्टॉक के साथ अधिक व्यापक बनाया गया है। एमएससीआई आईएमआई में चीन के मुकाबले भारत का अधिक भार, छोटी कैप की अधिक भारित क्षमता के कारण है। पुनर्संतुलन व्यापक बाजार रुझानों को दर्शाता है। चीन में विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के कारण चीन के बाजार संघर्ष कर रहे हैं, जब