जनता को टोपी पहनाना बंद करें अखिलेश, पत्नी को सिंदूर लगाने का दें ज्ञानर : डॉ श्वेता सिंह

 

डॉ श्वेता सिंह 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भाजपा की उपाध्यक्ष (अवध) डॉ श्वेता सिंह ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव से अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव को सिंदूर लगाने की सलाह देने के लिए कहा। डॉ श्वेता सिंह का यह बयान अखिलेश यादव के उस बयान का संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने लाल रंग को भावनाओं और देवी दुर्गा का रंग कहा था। 

श्वेता सिंह ने कहा कि जिनकी पार्टी के हाथ खून से रंगे हों। जिनके पिता ने कारसेवकों पर गोली चलवाई हो। जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया हो। उन्हें कम से कम भाजपा जैसी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हिंदुत्व पर ज्ञान देनें की जरूरत नहीं है। अखिलेश यादव एक तरफ लाल रंग को दुर्गा का रंग बताते हैं। लेकिन वह अपनी पत्नी को इसका ज्ञान देना भूल जाते हैं। हिंदू प्रथा के मुताबिक, एक सुहागन की पहचान उसका सिंदूर होता है। 

आपको बता दें कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था सपा वालों की टोपी लाल हैं, लेकिन इनके कारनामे काले हैं। सीएम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी का इतिहास काले कारनामों से भरा हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही