नवोदय में अधिक से अधिक बच्चों का चयन ही हमारा लक्ष्य: बीएसए


गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर एक आनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के नोडल शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि हमें एक लक्ष्य बनाकर बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए लगना होगा यह सबसे पुनीत कार्य है और इसके लिए हमें अतिरिक्त प्रयास की भी आवश्यकता पड़े तो पीछे नही हटना। बच्चे हमारे लिए प्रथम प्राथमिकता के केंद्र में हैं। 


बैठक को संबोधित करते हुए नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को नवोदय प्रवेश से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराते हुए सभी जिज्ञासा का समाधान किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है बेहतर भविष्य के लिए जिसकी डोर आप शिक्षकों के हाथ में है। 

शिक्षकों में उत्साह भरते हुए जिला समन्वयक समग्र शिक्षा विवेक जायसवाल ने बताया कि एक लगन और निष्ठा से किया गया कार्य अवश्य ही सुखद परिणाम में परिवर्तित होता है। यह आपके लिए एक सुअवसर है अपने आप को एक नये फलक पर लाने का जो आपके बच्चों के भविष्य के साथ आपके सम्मान को बढ़ाने वाला है। 
जनपद नोडल प्रभात त्रिपाठी और आशुतोष कुमार सिंह ने नवोदय प्रवेश से जुड़ी हुई हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की और कैसे हम अधिक से अधिक आवेदन कर सकते हैं और चयन करा सकते हैं इसपर विचार रखे। बैठक में एसआरजी रमेश पांडेय, अशोक कुमार दुबे, रामाज्ञा प्रसाद ने अपने अपने सफलता के अनुभव साझा किये और कैसे इस परीक्षा में बेहतर किया जाए इसकी राह बतायी। बैठक में एआरपी, नोडल शिक्षक और शिक्षक शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही