संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं भजपा : कमलेश पासवान

चित्र
देवरिया। शनिवार को मंडल अध्यक्ष भलुअनी प्रणव दूबे की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी एवं प्रकोष्ठों की बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाजपा नेता नीरज शाही क़े निज निवास देवडार में संपन्न हुई कार्यशाला के मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्राम विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित राष्ट्रवादी राजनैतिक दल है. भाजपा के कार्यकर्ता लगातार विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों व अभियानों के माध्यम से जनता के बीच रहते है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों क़े बीच जाकर व्यापक जनसंपर्क करते हुए जनमानस को भाजपा परिवार से जोड़ने कार्य करना पार्टी का उद्देश्य हैं I  उन्होंने कहा कि कर्यक्रताओं क़े परिश्रम क़े फल स्वरुप 2014 भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के परिश्रम से संभव हुआ था। हम फिर एक बार सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग तक पहुंचकर लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे। पार्टी द्वारा कार्यशालाओं में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश के सभी बूथों पर

तकनीक ने दुनिया को बदलाः हरिवंश

चित्र
'हरिवंश: पत्रकारिता का लोकधर्म' पुस्तक का लोकार्पण  भोपाल। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा है कि 300-400 वर्षों में विचार ने इतिहास को बदला, लेकिन नब्बे के दशक के बाद ‘तकनीक’ ने दुनिया को बदला। हरिवंश आज सप्रे संग्रहालय में अपने ऊपर प्रकाशित पुस्तक 'हरिवंशः पत्रकारिता का लोकधर्म' के लोकार्पण व चर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पुस्तक को प्रलेक प्रकाशन ने छापा है। लोकार्पण समारोह में पुस्तक के प्रकाशक जितेंद्र पात्रो भी उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए हरिवंश ने कहा कि मुख्यधारा की पत्रकारिता आदर्शों से दूर चली गई। समारोह को संबोधित करते हुए ‘नवनीत’ के संपादक विश्वनाथ सचदेव ने कहा कि हरिवंश की पत्रकारिता ही लोकधर्म की पत्रकारिता है। पत्रकारिता का धर्म ही है ‘लोक’ की चिंता। आजादी के दौर में पत्रकारिता विशेष कर हिंदी पत्रकारिता ने समाज को एक दिशा दी, किंतु धीरे-धीरे वह अपने उद्येश्यों से भटक गई। जबसे दृश्य माध्यम आया है, पत्रकारिता के स्वरूप में बदलाव आया है। विश्वनाथ सचदेव ने कहा कि हरिवंश जैसे व्यक्ति पत्रकारिता छोडक़र राजनीति में चले गए यह राजनीति के लिए

साहब मेरे पास दिल्ली जाने के लिए पैसे नहीं है, पुरस्कार डाक से भेज दीजिये

चित्र
अतीत के झरोखे से  ‘साहब मेरे पास दिल्ली जाने के लिए पैसे नहीं है कृपया पुरस्कार डाक से भेज दीजिये‘ यह शब्द है पद्यमश्री पुरस्कार विजेता हलधर नाग के। हलधर नाग के पास 3 जोड़ी कपड़े एक टूटी हुई रबर की चपल एक रिमलेश चश्मा और 732 रूपये की जमा राशि ,उन्हें पधमश्री से सम्मानित किया गया। हलधर नाग का जन्म 31 मार्च 1950 में उड़ीसा के बाड़ गर जिले में हुआ था वे बहुत ही गरीब परिवार से थे तीसरी कक्षा में जब वे पढ़ रहे थे तो उनके पिताजी का देहांत हो गया, पढ़ाई छोड़कर हलधर नाग होटल में बर्तन धोने का काम करने लगे दो साल के बाद एक सज्जन व्यक्ति उन्हें स्कूल में खाना बनाने का काम दिए 16 साल तक इस काम को करने के बाद उन्होंने एक बैंकर से मिलकर 1000 रूपये बैंक से लोन लिए और स्कूल के पास स्टेनरी का दुकान खोल दिए उसी से उनका गुजरा चलता रहा। इस दौरान वे कुछ न कुछ लिखते रहते थे, उन्होंने अपने लिखने का शौक को मरने नहीं दिया ये बात थी उनकी माली हालत की।  1990 में हलधर नाग ने अपनी पहली कविता कोसली भाषा में धोरो बरगज एक स्थानीय पत्रिका में छापने को दिए इसके साथ चार और कविता भी दिए सभी कविताये छपी और सराहा भी गया लेकिन अभ

जनता को टोपी पहनाना बंद करें अखिलेश, पत्नी को सिंदूर लगाने का दें ज्ञानर : डॉ श्वेता सिंह

चित्र
  डॉ श्वेता सिंह  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भाजपा की उपाध्यक्ष (अवध) डॉ श्वेता सिंह ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव से अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव को सिंदूर लगाने की सलाह देने के लिए कहा। डॉ श्वेता सिंह का यह बयान अखिलेश यादव के उस बयान का संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने लाल रंग को भावनाओं और देवी दुर्गा का रंग कहा था।  श्वेता सिंह ने कहा कि जिनकी पार्टी के हाथ खून से रंगे हों। जिनके पिता ने कारसेवकों पर गोली चलवाई हो। जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया हो। उन्हें कम से कम भाजपा जैसी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हिंदुत्व पर ज्ञान देनें की जरूरत नहीं है। अखिलेश यादव एक तरफ लाल रंग को दुर्गा का रंग बताते हैं। लेकिन वह अपनी पत्नी को इसका ज्ञान देना भूल जाते हैं। हिंदू प्रथा के मुताबिक, एक सुहागन की पहचान उसका सिंदूर होता है।  आपको बता दें कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था सपा वालों की टोपी लाल हैं, लेकिन इनके कारनामे काले हैं। सीएम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी का इ

अस्पताल के स्टाफ की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : ब्रजेश पाठक

चित्र
कोलकाता की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट  लखनऊ, ब्यूरो। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ अमानवीय घटना को लेकर यूपी के स्वास्थ्य महकमे में भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।  निर्देशों के तहत उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में अमूमन ऐसे लोगों को देखा जाता है, जिनका कोई भी रोगी अस्पताल में भर्ती नहीं है, वे सिर्फ रात्रि विश्राम के लिए अस्पतालों में रुक जाते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। वार्ड, आईसीयू, रेस्टिंग रूम, इमरजेंसी वार्ड, आईपीडी विभाग में रात्रि प्रवेश के लिए तीमारदारों को प्रवेश पत्र निर्गित किए जाएं।  उन्होंने बताया कि रात्रि ड्यूटी में महिला चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों को रोगियों को देखने के लिए अन्य ब्लॉक एवं वार्ड में जाना पड़ता है। उनके आने-जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। चिकित्सालय परिसर, आवासीय क्षेत्र, हॉस्टल में रात्रि में समुचि

स्वच्छ्ता की अलख जगाने में जुटी पीएसआई इंडिया को मिला सम्मान

चित्र
संस्था के ईडी मुकेश शर्मा ने ग्रहण किया सीएसआर टाइम्स अवार्ड-2024   लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्वच्छ्ता की अलख जगाने में जुटी पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया (पीएसआई-इंडिया) संस्था को 11वें राष्ट्रीय सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) शिखर सम्मेलन में ख्यातिप्राप्त सीएसआर टाइम्स अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, राज्यसभा सदस्य सदानंद तनावडे व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राजभवन गोवा में आयोजित समारोह में संस्था की तरफ से एक्जेक्युटिव डायरेक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने इस गौरवपूर्ण सम्मान को ग्रहण किया।  इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि लोगों को स्वस्थ बनाना है तो पहले वहां स्वच्छ्ता की मुहिम चलानी जरूरी है। इसी के तहत ‘स्वच्छ बनेगा तभी तो स्वस्थ बनेगा लखनऊ’ सोच के साथ यह ‘स्वच्छ उदय’ अभियान चलाया जा रहा है। एचसीएल फाउन्डेशन की मदद से लखनऊ के 16 वार्डों में चलायी जा रही इस अनूठी परियोजना ‘स्वच्छ उदय’ को नगर निगम लखनऊ का पूरा सहयोग प्राप्त है। पीएसआई-इंडिया के पर्यावरण प्रबन्धन, वन, नदी व जल संरक्षण, जलवायु कार्रवाई और स्वस्थ भारत-विकसित भारत की

सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की बैठक

चित्र
देवरिया। बरहज देहात मंडल के बाबा महेंद्र नाथ प्रांगण में मंडल की कार्यशाला का बैठक भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया जिसमें आगामी होने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के द्वारा घर-घर जाकर सदस्यता अभियान को लेकर बैठक किया गया बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को बताया गया कि प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर कम से कम 100 की संख्या में सदस्य बनना है। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पदाधिकारी संजय सिंह, नीरज शाही, राजेश मिश्रा, अंगद तिवारी, शत्रुघ्न सिंह विशेन एवं मंडल अध्यक्ष रामजोखन निषाद, रिंकू मल्ल, पिंटू जायसवाल, हेमंत चौहान, बृजेशकिशोर राव, अमरजीत गिरी, उग्रसेन सिंह, अरुण मिश्रा, डब्लू यादव, प्रमोद सिंह, जितेंद्र तिवारी, धीरेंद्र तिवारी आदि तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनाया परब्रह्म योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

चित्र
गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से की पूजा अर्चना, प्राकट्य के उपरांत प्रभु के लड्डू गोपाल स्वरूप को पालने में झुलाया  महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन कीर्तन का भी आनंद उठाया गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरखपुर ब्यूरो। परब्रह्म, परमेश्वर योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास से मनाया गया। गोरखनाथ मंदिर के उत्सवधर्मी एवं पारंपरिक श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार रात लखनऊ से यहां पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार प्रातःकाल से मध्य रात्रि तक समस्त योगियों के परमेश्वर माने जाने वाले कर्म योगेश्वर की साधना में रत रहे। प्रातःकाल उन्होंने प्रभु श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्मभूमि मंदिर में कान्हा की विधि विधान से आराधना कर प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना की। शाम को वह लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में सम्मिलित ह

बृहद गौ संरक्षण केंद्र में भाजपा नेताओं ने किया गौ माता का पुजन

चित्र
देवरिया। कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को बृहद गौ संरक्षण केन्द्र पिपरा चन्द्रभान में गो पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया आर्चाय पं दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन कराया जिसमें गाय के गोबर के दिये जलाए गए। सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने बाल गोपाल की विधिवत पूजा अर्चन किया तथा गौ माता की पूजा कर गुड़ और चना के साथ केला खिलाया। उन्होंने कहा गो सेवा भारतीय संस्कृति है। गाय का दूध, घी और दही औषधि है।   लालबहादूर गन्ना शोध संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज शाही ने गो-माता को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धापूर्वक पूजन किया गया तथा गो-पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़, चना व केला आदि खिलाया। उपस्थित लोगों एवं ग्रामवासियों को गोवंश की महत्ता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकार गोवंश की सेवा और सुरक्षा के प्रतिबद्ध है। इसके लिए कई योजनाएं चल रही है।  ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्त ऊर्फ पिन्टू जायसवाल, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह,एडीओ पंचायत चन्द्रप्रकाश मिश्र, सचिव राकेश सिंह सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

सुभारती विश्वविद्यालय का 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 सितम्बर को

चित्र
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगी शिरकत लखनऊ ब्यूरो। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 4 सितम्बर को 10 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिये विश्वविद्यालय में वृहद स्तर पर तैयारियां की समीक्षा लेकर कुलपति सभागार में दीक्षांत समारोह समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल ने किया। कुलसचिव एम याकूब एवं दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ मनोज कपिल ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।   कुलपति डॉ थपलियाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का पर्व होने के साथ विद्यार्थी जीवन का स्वर्णिम पल होता है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह को विशेष बनाने हेतु भव्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगी। बतौर विशिष्ट अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद लक्

समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की बुनियादी आवश्यकता है शिक्षा : मुख्यमंत्री

चित्र
 सीएम योगी ने किया यूपी में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ शिक्षा से होगी व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की आत्मनिर्भरता : मुख्यमंत्री गोरखपुर, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि शिक्षा होती है। शिक्षा सभ्य व समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की बुनियादी आवश्यकता है। शिक्षा के बिना मानवीय मूल्यों और जीवन सृष्टि की आवश्यकताओं की पूर्ति की कल्पना नहीं की जा सकती है। सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के लिए निपुण भारत मिशन के तहत प्रदेश में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर रहे थे। चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। व्यक्ति आत्मनिर्भर होगा तो समाज और राष्ट्र भी आत्मनिर्भर होगा। ऐसे में कोई कारण नहीं कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से वंचित रह जाए। उन्होंने शिक्षा के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि प्राचीन समय से अलग अलग कालखंडों में शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के प्रयास किए ग

बख्शे न जाएं गरीबों को उजाड़ने का दुस्साहस करने वाले : सीएम योगी

चित्र
जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए जाएं पीएम-सीएम आवास योजना से पक्के मकान समयबद्ध और निष्पक्ष होना चाहिए जनता की समस्याओं का निस्तारण गोरखपुर, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि गरीबों को उजाड़ने का दुस्साहस करने वाले माफिया, दबंगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गरीबों की जमीन तो बचाई ही जाएगी, साथ ही जिन भी जरूरतमंदों को अभी पक्का मकान नहीं मिल पाया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम योगी ने उक्त निर्देश मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। उनकी बात इत्मीनान से सुनने के बाद पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हे

विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को स्किल्ड बनाएं: आनंदीबेन पटेल

चित्र
एकेटीयू का 22वां दीक्षांत राज्यपाल अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया  समारोह में कुल 47,269 उपाधियों का किया गया वितरण राज्यपाल ने राजभवन की ओर से स्कूली छात्रों हेतु 200 पुस्तक व पाठ्य सामग्री वितरित किया लखनऊ ब्यूरो। राज्यपाल व राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ का 22वाँ दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में कुल 47,269 उपाधियों का वितरण किया गया। समारोह में कुल 91 पदक वितरित किये गये जिसमें 37 स्वर्ण पदक, 27 रजत पदक व 25 कांस्य पदकों का वितरण राज्यपाल द्वारा किया गया। 34 छात्रों ने एवं 57 छात्राओं ने पदक प्राप्त किये। शोध के लिए 46 शोधार्थी विद्यार्थियों ने उपाधि प्राप्त की। कार्यक्रम में 06 स्टार्ट अप अवार्ड भी वितरित किया गया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल द्वारा बटन दबाकर 47,269 उपाधियों को डिजिलॉकर में अपलोड किया गया। राज्यपाल ने उपाधि, पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को दीक्षांत समारोह की शुभकामनाएं दी। समारोह में राज्यपाल ने डॉ अब्दुल

रामचरितमानस लोगों को जीवन मंत्र देता है: प्रो संजय द्विवेदी

चित्र
  कोलकाता। भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति प्रो संजय द्विवेदी ने सेठ सूरजमल जालान पुस्तकालय द्वारा आयोजित ‘तुलसी जयंती समारोह’ में बतौर प्रधान वक्ता कहा कि तुलसीदास का साहित्य लोकमंगल और लोकहित का साधक है। तुलसी लोकजीवन में पैठे हैं। उनका साहित्य आत्म दैन्य से जूझते व्यक्ति के लिए संजीवनी का काम करता है। प्रो द्विवेदी ने कहा कि कविता तुलसी को पाकर महान हो गई। उन्होंने तुलसी के मानस को जीवन जीने का सहारा बताया। तुलसी का मानस गिरमिटिया मजदूरों के जीवन संघर्षों में संबल बना। वह उच्चत्तम सनातन मूल्यों की स्थापना करता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा कि तुलसी का रामचरितमानस अपनी 450 वीं जयंती पर भी आचार, विचार और व्यवहार की सीख देता है। यह लोकजीवन की आचार संहिता है। उन्होंने रीतिकालीन कवियों नन्ददास, पद्माकर और बिहारी की कविताओं से तुलना करते हुए मानस को संस्कार की सुंदर पाठशाला कहा।  समारोह का शुभारम्भ सेठ सूरजमल जालान बालिका विद्यालय की छात्राओं

मंगलवार को आयोजित होगा एकेटीयू का 22वां दीक्षांत समारोह

चित्र
दोपहर 12 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम, 91 मेधावियों को पदक एवं 47269 छात्रों को दी जाएगी डिग्री  राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता, राजीव चाबा मुख्यअतिथि एवं मंत्री आशीष पटेल विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल  प्रेस  को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय लखनऊ संवाददाता। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में 13 अगस्त मंगलवार को पं0 अटल बिहारी वाजपेयी सभागार परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीईओ एमिरेट्स जेएसडब्ल्यू, एमजी मोटर्स इंडिया  राजीव चाबा शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए बताया कि विश्विद्यालय से सम्बद्ध संस्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीरियनिंग की छात्रा झलक जैन ने सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया है। दीक्षांत समारोह में छात्रा झलक

दो मृतक आश्रित महिलाओं को सीएम योगी ने दिया आर्थिक संबल

चित्र
मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त, दुख और संकट में साथ खड़ी है सरकार गोरखपुर ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दो मृतक आश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता का संबल प्रदान किया। उन्होंने आर्थिक मदद का चेक सौंपकर भरोसा दिलाया कि दुख और संकट की हर परिस्थिति में सरकार उनके साथ खड़ी है। खजनी क्षेत्र के बेलवाडाढ़ी निवासी धर्मात्मा सिंह के निधन के बाद परिवार को आर्थिक संबल की आवश्यकता को देखते हुए सीएम योगी ने उनकी पत्नी कमलेश सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि का चेक सौंपा। गोरखनाथ मंदिर में चेक देने के साथ मुख्यमंत्री ने परिवार का हाल जाना और आश्वस्त किया कि संकट में मदद करने में उनकी सरकार हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर सहजनवा के विधायक शुक्ल भी मौजूद रहे। शनिवार सुबह सीएम योगी ने महानगर के सूरजकुंड कॉलोनी निवासी श्रीकृष्ण अरुंधती मिश्रा को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद का चेक प्रदान किया।  अरुंधती के पति सिद्धार्थ शंकर मिश्र का निधन हो गया है और उन्हें मुख्यमंत्री की तरफ से मृतक आश्रित सहायता के रूप में आर्थिक मदद दी गई। सीएम योगी ने उन्हें भी आश्वस्त किया कि दुख की

बिना विलंब पीड़ितों की करें मदद: योगी

चित्र
जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं करीब 400 लोगों की समस्याएं  अधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिप्रद निस्तारण के निर्देश गोरखपुर ब्यूरो। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सुबह जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।  गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान समस्या लेकर सीएम योगी से मिलने पहुंचे लोगों को भरोसे का आत्मीय संबल मिला। इत्मीनान से सबकी बात सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता

खेल अब भविष्य संवारने का भी सशक्त माध्यम : योगी

चित्र
सीएम योगी ने नागपंचमी पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया  वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को मिल रही बड़ी सरकारी नौकरी  खेल की गतिविधियों को बढ़ाने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को सरकार प्रतिबद्ध गोरखपुर ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं पुरस्कार वितरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखने का माध्यम तो है ही, सरकार की खेल और खिलाड़ियों के हित मे बनाई गई नीति से यह भविष्य संवारने का भी सशक्त माध्यम बन गया है। वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकार यूपी पुलिस के साथ ही अन्य सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरी दे रही है। सरकार खेल और खिलाड़ियों के हित में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही है तो साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कार, नियुक्ति और भरपूर आर्थिक सहायता देकर उन्हें प्

AKTU: इंटर स्कूल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

चित्र
एकेटीयू अपने गोद लिये गावों के विद्यालयों के बच्चों में करा रहा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता विजेता बच्चों को दीक्षांत समारोह में मंच से राज्यपाल करेंगी पुरस्कृत लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह 13 अगस्त को होगा। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये 12 गांवों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलार को प्रथम राउंड की प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्रों का विश्वविद्यालय में दूसरे राउंड की इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित हुई। अपने शिक्षकों के साथ आये बच्चों ने चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके बाद शिक्षकों ने छात्रों का मूल्यांकन किया। जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये छात्रों के नामों की घोषणा की गयी। इन छात्रों को दीक्षांत समारोह में मंच से राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगी।  स्कूल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय आने वाल

नागपंचमी पर गोरखनाथ मंदिर में होगी दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

चित्र
पुरस्कार वितरण एवं उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व स्तरीय पहलवान करेंगे प्रतिभाग, उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार और वीर अभिमन्यु खिताब के लिए होगा मुकाबला कुस्ती प्रतियोगिता की प्रतिकात्मक फोटो  गोरखपुर। नागपंचमी के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर में आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता की परंपरा और समृद्ध होगी। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस प्रतियोगिता का स्वरूप गत वर्ष से प्रदेश स्तरीय कर दिया गया है। कुश्ती संघ की तरफ से इस प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों में लाखों रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। इस बार प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवानों समेत 300 से अधिक पहलवान प्रतिभाग करेंगे। दो दिवसीय 8 व 9 अगस्त को होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्साहवर्धन तथा विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यमंत्री 9 अगस्त को खुद मौजूद रहेंगे।यह जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश स

नवोदय में अधिक से अधिक बच्चों का चयन ही हमारा लक्ष्य: बीएसए

चित्र
गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर एक आनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के नोडल शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि हमें एक लक्ष्य बनाकर बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए लगना होगा यह सबसे पुनीत कार्य है और इसके लिए हमें अतिरिक्त प्रयास की भी आवश्यकता पड़े तो पीछे नही हटना। बच्चे हमारे लिए प्रथम प्राथमिकता के केंद्र में हैं।  बैठक को संबोधित करते हुए नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को नवोदय प्रवेश से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराते हुए सभी जिज्ञासा का समाधान किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है बेहतर भविष्य के लिए जिसकी डोर आप शिक्षकों के हाथ में है।  शिक्षकों में उत्साह भरते हुए जिला समन्वयक समग्र शिक्षा विवेक जायसवाल ने बताया कि एक लगन और निष्ठा से किया गया कार्य अवश्य ही सुखद परिणाम में परिवर्तित होता है। यह आपके लिए एक सुअवसर है अपने आप को एक नये फलक पर लाने का जो आपके बच्चों के भविष्य के साथ आपके सम्मान को बढ़ाने वाला है।  जनपद नोडल प्रभात त्रिपाठी और आशुतोष

त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान : मुख्यमंत्री

चित्र
जनता दर्शन में सीएम योगी ने लगातार दूसरे दिन सुनीं 400 लोगों की समस्याएं  जनता की हर समस्या का निराकरण सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी गोरखपुर ब्यूरो। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उनके  त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए, इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जनता की हर समस्या का निराकरण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।  जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। जिन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ किन्हीं कारणों से नहीं मिल पाया है उन्हें इसके दायरे में लाया जाएगा। जनता दर्शन में मुस्लिम समाज की भी कई महिलाएं

रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की लोक मंगल की कामना

चित्र
सावन के तीसरे सोमवार को मानसरोवर मंदिर में हवन के साथ पूर्ण हुआ रुद्राभिषेक का अनुष्ठान  देवाधिदेव महादेव से प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना की मुख्यमंत्री ने गोरखपुर ब्यूरो। पावन सावन माह के तीसरे सोमवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। प्राचीन मानसरोवर मंदिर में सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प, दुर्वा, अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने कर बाद गो दुग्ध और फलों के रस से रुद्राभिषेक किया। गोरखनाथ मंदिर के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक कराया। रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती कर अनुष्ठान को पूर्ण किया। उन्होंने देवाधिदेव महादेव से प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की।

सोशल मीडिया पर अफवाह, मुलायमवादी’ को मिला करारा जवाब

चित्र
सूर्या समाजवादी के एक्स हैंडल से सीएम योगी के जनता दर्शन पर किया गया झूठा पोस्ट लिखा था कि मुस्लिम न आ सकें इसलिए गोरखनाथ मंदिर में होता है जनता दर्शन हकीकत यह कि जनता दर्शन में खूब रहती है मुस्लिम समाज की भागीदारी, बिना भेदभाव होती है सबकी सुनवाई बुरी तरह ट्रोल कर एक्स यूजर्स ने की कथित समाजवादी पर पुलिसिया कार्रवाई की मांग 22 जुलाई को जनता दर्शन गोरखपुर मंदिर में  गोरखपुर ब्यूरो। अपने बॉयो में समाजवादी, सेकुलर और मुलायमवादी बताने वाले सूर्या समाजवादी नामक के एक्स वेरिफाइड हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन को लेकर की गई तथ्यहीन और पूर्णतः गलत पोस्ट पर आम एक्स यूजर्स ने करारा जवाब दिया है। इन एक्स यूजर्स ने न सिर्फ सही तथ्यों को साझा कर गलत पोस्ट करने वाले को आईना दिखाया बल्कि कई ने यूपी पुलिस से भ्रामक पोस्ट करने वाले कथित समाजवादी-मुलायमवादी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तक कर डाली। रविवार सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर सूर्या समाजवादी के हैंडल से एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन के वीडियो पोस्ट कर लिखा गया, ‘सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में इसलिए जनता दर्शन करते