एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एकेटीयू में हुआ पौधरोपण

  • कुलपति प्रो जेपी पांडेय बोले, पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना है हमारी जिम्मेदारी


लखनऊ। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के नेतृत्व में आम, अमरूद, बेल, जामुन सहित अन्य फलदार और छायादार पौधों को रोपा गया। इस मौके पर प्रो पांडेय ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें पर्यावरण बचाने और बनाने का संकल्प लेना होगा। हमारे आस-पास जो पेड़ हैं उनकी देखभाल के साथ ही खाली जगहों पर पौधे लगाने होंगे। जिससे कि आने वाले समय में वृहद रूप में हरियाली आ सके। क्योंकि जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है ऐसे में एक नागरिक को पर्यावरण के प्रति सचेत रहना होगा। अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। 


कुलसचिव रीना सिंह ने भी पौधे लगाते हुए पर्यावरण का संदेश दिया। वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने भी पौधरोपण किया। इस दौरान अन्य अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में स्लोगन प्रतियोगिता, फॉर्मेसी विभाग में छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता एवं मैनेजमेंट विभाग में पर्यावरण से जुड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही