भाषा विश्वविद्यालय में हुआ प्रवेश परीक्षा का आयोजन

  • JEE या अन्य प्रवेश परिक्षाओं में पास अभ्यर्थी सीधे प्रवेश के लिए स्कोर कार्ड के साथ विश्वविद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं 

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस वर्ष से विश्वविद्यालय अपने सभी कोर्सों के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश ले रहा है। साथ ही अपने प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रवेश लेगा। जिस फ़ेहरिस्त में 8 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें B PHRMA, D PHRMA, M TECH, MBA, MCA, BCA, BBA एवं B.TECH (समस्त शाखा) हेतू प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गयाI।

बतादें कि प्रत्येक वर्ष ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ विभिन्न विषयों में एडमिशन के लिये प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। इसी श्रृंखला में एमबीए, एमटेक, बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, एमसीए में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में आज किया गया। प्रवेश परीक्षा के लिए दो पालियों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम पाली सुबह 11 से 12 और द्वितीय पाली 3 से 4 के मध्य आयोजित की गई। प्रथम पाली में कुल 300 अभ्यर्थियों में से 161 ने परीक्षा दी। वहीं द्वितीय पाली में कुल 696 में 498 अभ्यर्थियों ने लिखित प्रवेश परीक्षा दी।

प्रवेश समन्वयक प्रो एहतेशाम अहमद ने बताया कि आज की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई को विश्वविद्यालय वेबसाईट पर घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी www.kmclu.ac.in पर लॉगिन कर के अपना परिणाम देख सकते हैं I प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन में प्रवेश समन्वयक प्रो एहतेशाम अहमद, प्रो सौबान सईद, नीरज शुक्ल, डॉ वसी अहमद आज़म अंसारी की अहम भूमिका रहीI

प्रवेश समन्वयक प्रो एहतेशाम अहमद ने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने JEE अथवा इंजीनियरिंग के लिए कोई भी अन्य प्रवेश परीक्षा दे रखी हो वे अपने स्कोर कार्ड के साथ B.Tech में प्रवेश के लिए विश्विद्यालय में सीधे संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही