गठिया केन्द्र में वजन घटाने के लिये कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में गठिया उपचार एवम उन्नत शोध केन्द्र के द्वारा गठिया के उन रोगियों के लिये जिनका वजन अधिक है के लिए शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 50 गठिया के रोगियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो माखनलाल ने बताया कि मोटापे ने भारतवर्ष में एक महामारी का रूप ले लिया है जिसके लिये गम्भीर प्रयास किये जाने आवश्यक हैं। कार्यशाला के आयोजक गठिया केन्द्र के प्रभारी एवं आयुर्वेद के वरिष्ठ गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव रस्तोगी ने कार्यशाला का संचालन करते हुये रोगियों को वजन बढने के कारण, बढे हुये वजन की गणना करना, बढे हुये वजन को कम करने के लिये प्रभावशाली योजना बनाना एवं खान पान में साधारण परिवर्तन कर वजन को कम करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। 

कार्यशाला के अन्त में रोगियों का वजन घटाने से जुडी बहुत सारी भ्रान्तियों से संबंधित जानकारी साझा की गयी। रोगियों के प्रश्नों के उत्तर भी डॉ रस्तोगी ने कार्यशाला के अन्त में दिये। कार्यशाला के अन्त में आये हुये सभी रोगियों एवम उनके परिवार जनों ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिये गठिया केन्द्र का आभार जताया। कार्यक्रम को आयोजित करने में चिकित्सालय के प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र, डॉ दिव्या अस्थाना एवम काय चिकित्सा विभाग के शोध छात्रों, इन्टर्न एवम बीएएमएस के छात्रों का योगदान रहा। महाविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने भी कार्यशाला मे उपस्थित रह कर उसे सफ़ल बनाने में अपना योगदान दिया।

नवीनतम शोधों के अनुसार भारत की शहरी आबादी में 70 प्रतिशत लोग मोटापे से ग्रसित हैं और दुनिया के सबसे मोटे देशों में अमेरिका और चीन के बाद भारत का तीसरा नम्बर है। मोटापे का अनेक प्रकार के रोगों से संबंध है और गठिया रोगियों के लिये वजन घटाना एक आवश्यक चिकित्सा प्रक्रिया है। डॉ रस्तोगी ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2022 में इस प्रकार की एक कार्यशाला गठिया केन्द्र में आयोजित की जा चुकी है और उसे रोगियों की खासी सराहना मिली थी। पूर्व में की गयी इस कार्यशाला के परिणामों को एक प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक जरनल जेएआईएम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही