शिक्षा जब संस्कार से जुड़ती है, कमाल करती है: अनूप जलोटा

लखनऊ। अपने विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने के साथ ही वो एक बेहतरीन नागरिक के बतौर भी निखर सकें इसके लिए एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर ने हेल्प यू एजूकेशनल एण्ड चौरेटेबल ट्रस्ट के साथ एक विशेष एमओयू समझौता किया। 

आज एमिटी विवि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एमिटी विवि की ओर से उप प्रति कुलपति सेवानिवृत्त विंग कमांडर डा अनिल कुमार तिवारी और हेल्प यू के संरक्षक के तौर पर भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान एमिटी विवि लखनऊ परिसर की डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर डा. मंजू अग्रवाल, हेल्प यू एजूकेशनल एण्ड चौरेटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी हर्षवर्धन अग्रवाल और ट्रस्टी रूपल अग्रवाल सहित एमिटी विवि लखनऊ परिसर के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डा मंजू अग्रवाल ने कहा कि हेल्प यू ट्रस्ट के साथ जुडकर हमारे विद्यार्थियों में समाजिक सरोकारों के प्रति समझ बढ़ेगी और वो एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की सेवा करेंगे।

कार्यक्रम में पद्मश्री अनूप जलोटा का स्वागत करते हुए विंग कमांडर डा अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि हेल्प यू के साथ हो रहा समझौता न केवल एमिटी विवि के लिए बल्कि हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुत विशेष है। समाजिक कार्याेें से जुडना और स्वयं में मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने का यह अवसर सभी विभागों के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा।

पद्मश्री अनूप जलोटा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, एमिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ना सौभाग्य की बात है। हेल्प यू और एमिटी विश्वविद्यालय एकसाथ मिलकर समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे। उन्हांेने कहा कि एमिटी विवि शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम कर रहा है, अब हेल्प यू के साथ मिलकर हम विद्यार्थियों को संस्कार और समाजिक सरोकारों के साथ जोडेंगे। शिक्षा के साथ जब विद्यार्थी में संस्कार, मानवीय मूल्य और समाज के प्रति जिम्मदारी की चेतना आती है तो शिक्षा कमाल करती है।

उन्होने कहा कि जब मैने संगीत को अपना करियर बनाया तो भजन में मन रमा, गाने को तो रैप जैसे वेस्टर्न भी गा सकता था, आसान था, पर भजन में संतोें की वाणी है। उनके संस्कार है। समाज को आज उनकी आवश्यकता है। उपस्थित लोगों के आग्रह पर श्री अनूप जलोटा ने अपना लोकप्रिय ’भजन ऐसी लागी लगन‘ भी सुनाया।

हेल्प यू के मैनेजिंग ट्रस्टी हर्षवर्धन अग्रवाल ने अपने ट्रस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि हम सन 2012 से लगातार समाज सेवा में जुडे हुए हैं। इस दौरान संस्था द्वारा समाज के वंचित वर्ग की सहायता के साथ-साथ साहित्य, कला एवं संस्कृति के प्रोत्साहन सु जुडे कार्य भी कर रहे हैं। एमिटी विवि के साथ जुड़कर हम आगे और प्रभावी रूप से समाजसेवा के कार्यों को करेगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही