फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद के लिए भारत ने दिए 25 लाख डॉलर

नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन तनाव के बीच भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत सरकार ने फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 25 लाख अमेरिकी डॉलर की पहली किस्त जारी की है। फिलिस्तीन के रमल्लाह स्थित भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। प्रतिनिधि कार्यालय ने अपने बयान में कहा भारत सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अपने वार्षिक योगदान के हिस्से के रूप में, फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पहली किश्त जारी की।

पिछले कुछ वर्षों में भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों को अनेक मदद मुहैया कराई हैं। भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों को प्रदान की जाने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा राहत और अन्य सामाजिक सेवाओं सहित संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मुख्य कार्यक्रमों के लिए 2023-24 तक 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की है। हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित यूएनआरडब्ल्यूए की एक कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित, समय पर और निरंतर आपूर्ति के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। इसके साथ ही भारत ने घोषणा की थी कि वह एजेंसी के विशिष्ट अनुरोध के आधार पर यूएनआरडब्ल्यूए को आर्थिक सहायता के साथ ही दवाएं भी प्रदान करेगा। (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही