संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्वविद्यालय व अन्य संस्थाएं स्टार्ट अप के प्रोडक्ट को खरीद कर उसे प्रमोट करें : आनंदीबेन

चित्र
राज्यपाल ने राजभवन में इन्नोवेशन हब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की स्टार्ट अप प्रदर्शनी का किया अवलोकन राज्यपाल के समक्ष स्टार्ट अप का किया गया प्रस्तुतीकरण युवाओं के बुद्धि और कौशल को सही दिशा में लगाया गया है लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज बुधवार को राजभवन में इन्नोवेशन हब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की स्टार्ट अप प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनके प्रस्तुतीकरण को देखा। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन के गांधी सभागार में उपस्थित विश्वविद्यालय के युवा इन्नोवेटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्टार्टअप की दुनिया बहुत अच्छी है। इसका उद्देश्य समाज की समस्याओं को जानना, तकनीक के माध्यम से उसका उचित समाधान प्रस्तुत करना, स्वच्छता तथा आय सृजन आदि है। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास बुद्धि और कौशल है जिसे सही दिशा में लगाया गया है। शक्ति, बुद्धि और कौशल से आगे बढ़ते रहिए। इस क्रम में राज्यपाल ने नए स्टार्ट अप हेतु कई सुझाव भी दिए। उन्होंने गंदे पानी को शुद्ध करने, नाई की दुकान में इकट्ठा होने वाले बाल की उपयोगिता आदि के संदर्भ में नए स्टार्टअप बनाए जाने के

क्वाड में सहयोग से ही हिंद-प्रशांत में सुनिश्चित हो सकती है स्थिरता: जयशंकर

चित्र
टोक्यो। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को जापान की राजधानी टोक्यो में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल ‘क्वाड’ देशों के बीच सहयोग ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र मुक्त, खुला, स्थिर और सुरक्षित बना रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह समूह लंबे समय तक टिका रहेगा और मजबूत होता रहेगा। जयशंकर ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए देशों के बीच विश्वसनीय साझेदारी की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि विश्व की भलाई के लिए क्वाड की प्रतिबद्धता इसके क्षेत्र से परे तक फैली हुई है। उन्होंने कहा हमारी राजनीतिक समझ मजबूत हो, हमारी आर्थिक साझेदारी बढ़े, हमारे प्रौद्योगिकी सहयोग का विस्तार हो और हमारे लोगों के बीच सहजता बढ़े। हमारी बैठक से एक स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि क्वाड यहां रहने के लिए है, यहां करने के लिए है और यहां बढ़ने के लिए है। इससे पहले विदेश मंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा टोक्यो में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात के साथ दिन की शानदार शुरुआत हुई। स

कोचिंग रिटर्न देने वाला एक समृद्ध उद्योग बन गया है: जगदीप धनखड़

चित्र
 कोचिंग कल्चर किसी गैस चौंबर से कम नहीं: जगदीप धनखड़ नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण यूपीएससी अभ्यर्थी की दुखद मृत्यु पर राज्यसभा के नियम 176 के तहत अल्पकालिक चर्चा हुई। चर्चा की अनुमति देते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धाखड़ ने टिप्पणी की उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि देश के युवा जनसांख्यिकीय लाभांश को पोषित करना अति आवश्यक है। मैंने पाया है कि कोचिंग अब व्यापार बन गया है। श्री धनखड़ ने कोचिंग सेंटरों द्वारा अखबार के विज्ञापनों पर किए जाने वाले भारी खर्च पर भी चिंता व्यक्त की, जो छात्रों से ली जाने वाली भारी फीस से किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोचिंग उच्च रिटर्न के साथ एक समृद्ध उद्योग बन गया है। हर बार जब हम अखबार पढ़ते हैं तो पहले एक या दो पन्नों में कोचिंग विज्ञापन जरूर होते हैं। उन्होंने आगे कहा, विज्ञापन पर खर्च किया गया एक एक पैसा छात्रों की फीस से आ रहा है, हर नई इमारत छात्रों से आ रही है। कोचिंग कल्चर के कारण देश में बनाए गए साइलो की तुलना गैस चौंबर्स से करते हुए सभापति ने कहा, हमारे देश में जहां अवसर बढ़ रहे हैं, ऐसे साइलो बड़ी समस्

सीएसआईआर नेट पेपर में नकल की घटना में सुभारती विश्वविद्यालय दोषी नहीं: डॉ अतुल कृष्ण

चित्र
परीक्षा कराने वाली कम्पनी को लीज रेंट पर दिया गया था कम्प्यूटर लैब  लखनऊ। एनएसईआईटी कम्पनी द्वारा कराये जा रहे सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में सीएसआईआर नेट की परीक्षा के दौरान सर्वर हैक कर नकल कराने के आरोप में कुछ समाचार पत्रों में सुभारती को बदनाम करने वाली खबरों के संदर्भ आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने कहा कि कुछ समाचार पत्र अनावश्यक अविधिक एवं कुत्सित रूप से स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय को बदनाम करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएसआईआर नेट की परीक्षा करानें के लिए सुभारती विश्वविद्यालय अपना कम्प्यूटर लैब परिसर एनएसईआईटी कम्पनी को लीज रेंट पर दिया था।  भ्रामक प्रचार न करें समाचार पत्र उन्होंने कहा कि जनसामान्य को भ्रमित कर यह प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है जैसे कि नकल कांड के लिए सुभारती विश्वविद्यालय या सुभारती समूह दोषी है, जबकि इस सम्पूर्ण कांड से सुभारती का कोई लेना देना नहीं है। यहाँ तक कि कुछ समाचार पत्रों ने इस कांड को सुभारती नकल कांड का नाम तक दे दिया है। उनका ये प्रयास सुभारती की अवमानना की जद म

कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सीमा जागरण मंच लखनऊ महानगर द्वारा आज लखनऊ महानगर स्थित कारगिल स्मृति वाटिका पर कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार दीक्षित द्वारा तथा सीमा जागरण मंच के समस्त पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अच्युत कृष्णन द्वारा देश भक्ति की प्रस्तुति दी गई। तथा समस्त आगंतुकों द्वारा भी श्रद्धांजली दी गई। उपाध्यक्ष प्रिया बाजपेजी द्वारा तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। दिलीप सिंह द्वारा बौद्धिक तथा प्रतिभा सिंह व शरद पांडेय द्वारा स्वागत व प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह सभी आंगतुकों तथा सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार एडवोकेट प्रतीति मीडिया प्रभारी सीमा जागरण मंच, आरएसएस द्वारा किया गया।

प्रभात झाः लोकसंग्रह और संघर्ष से बनी शख्सियत

चित्र
स्व. प्रभात झा प्रो संजय द्विवेदी  यह नवें दशक के बेहद चमकीले दिन थे। उदारीकरण और भूमंडलीकरण जिंदगी में प्रवेश कर रहे थे। दुनिया और राजनीति तेजी से बदल रहे थी। उन्हीं दिनों मैं छात्र आंदोलनों से होते हुए दुनिया बदलने की तलब से भोपाल में पत्रकारिता की पढ़ाई करने आया था। एक दिन प्रभात झा जी अचानक सामने थे, बताया गया कि वे पत्रकार रहे हैं और भाजपा का मीडिया देखते हैं। इस तरह एक शानदार इंसान, दोस्तबाज, तेज हंसी हंसने वाले, बेहद खुले दिलवाले झा साहब हमारी जिंदगी में आ गए। मेरे जैसे नये नवेले पत्रकार के लिए यह बड़ी बात थी कि जब उन्होंने कहा कि तुम स्वदेश में हो, मैं भी स्वदेश में रह चुका हूं। सच एक पत्रकार और संवाददाता के रूप में ग्वालियर में उन्होंने जो पारी खेली वह आज भी लोगों के जेहन में हैं। एक संवाददाता कैसे जनप्रिय हो सकता है, वे इसके उदाहरण हैं। रचना, सृजन, संघर्ष और लोकसंग्रह से उन्होंने जो महापरिवार बनाया मैं भी उसका एक सदस्य था। उत्साह, ऊर्जा और युवा पत्रकारों को प्रोत्साहित कर दुनिया के सामने ला खड़े करने वाला प्रभात जी का स्वभाव उन्हें खास बनाता था। अब उनका पर्याय नहीं है। वे अपने ढ

मल्लिकार्जुन महादेव के दर्शन से होती है मोक्ष की प्राप्ति

चित्र
आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल पर्वत पर श्रीमल्लिकार्जुन महांदेव विराजमान हैं। इसे दक्षिण का कैलाश कहते हैं। अनेक धर्मग्रन्थों में इस स्थान की महिमा बतायी गई है। महाभारत के अनुसार श्रीशैल पर्वत पर भगवान शिव का पूजन करने से अश्वमेध यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है। कुछ ग्रन्थों में तो यहाँ तक लिखा है कि श्रीशैल के शिखर के दर्शन मात्र करने से भक्तों के सभी प्रकार के कष्ट दूर भाग जाते हैं, उसे अनन्त सुखों की प्राप्ति होती है और सांसारिक जिवन से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करता है। मल्लिकार्जुन मंदिर की पौराणिक कथानक शिव पार्वती के पुत्र स्वामी कार्तिकेय और गणेश दोनों भाई विवाह के लिए आपस में कलह करने लगे। कार्तिकेय का कहना था कि वे बड़े हैं, इसलिए उनका विवाह पहले होना चाहिए, किन्तु श्रीगणेश अपना विवाह पहले करना चाहते थे। इस झगड़े पर फैसला देने के लिए दोनों अपने माता पिता भवानी और शंकर के पास पहुँचे। उनके माता पिता ने कहा कि तुम दोनों में जो कोई इस पृथ्वी की परिक्रमा करके पहले यहाँ आ जाएगा, उसी का विवाह पहले होगा। शर्त सुनते ही कार्तिकेय जी पृथ्वी की परिक्रमा करने क

मुख्यमंत्री ने स्मृतिका युद्ध स्मारक पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

चित्र
कारगिल युद्ध के शहीदों की वीर नारियों, युद्ध नायकों को सम्मानित किया  भारत ने कभी भी किसी पर जबरन एकाधिकार करने का प्रयास नहीं किया: मुख्यमंत्री लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेन्ट्रल कमाण्ड में कारगिल विजय दिवस के रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर सूर्या ऑडिटोरियम में प्रदेशवासियों को कारगिल विजय दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत दुनिया का ऐसा देश है जिसने कभी भी किसी पर जबरन एकाधिकार करने का कभी प्रयास नहीं किया। बल, बुद्धि, विद्या में सिरमौर रहे भारत ने जबरन एकाधिकार का एक भी उदाहरण प्रस्तुत नहीं किया है। लेकिन जब भी किसी आक्रांता ने हमारी शान्ति, सद्भावना का दुरूपयोग करने का दुस्साहस किया तो भारत माता के बहादुर जवानों ने सदैव मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। आजादी के बाद हर युद्ध में हमारे बहादुर जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है। इससे पूर्व सीएम योगी ने स्मृतिका युद्ध स्मारक पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी त

पीएनजीआरबी के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

चित्र
यूपी में शहरी गैस वितरण पर हुई चर्चा  लखनऊ। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार जैन के नेतृत्व में पीएनजीआरबी प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के गैस आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महत्वपूर्ण भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। पीएनजीआरबी अधिकारियों ने मुख्य सचिव को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क सहित तेल एवं गैस के बुनियादी ढांचे की प्रगति के बारे में जानकारी दी और साथ ही राज्य में इस स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के लिए राज्य से अपेक्षित सहायता के बारे में भी बताया। अध्यक्ष ने घरेलू परिवारों और उद्योगों दोनों के लिए स्वच्छ ईंधन के रूप में प्राकृतिक गैस को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार के समर्थन के साथ इसे संरेखित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। बैठक के दौरान सीएनजी और पीएनजी पर मूल्य वर्धित कर को युक्तिसंगत बनाने और सार्वजनिक परिवहन वाहनों को सीएनजी एलएनजी में

कारगिल विजय दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो की प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

चित्र
दो दिवसीय विशेष चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से वीरों की शौर्य गाथा को किया गया याद लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर कारगिल युद् में शहीद हुए वीर योद्दाओं को याद किया जा रहा है। इसी क्रम में उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फ्लोरेंस नाईटेंगल इंटर कॉलेज त्रिवेणी नगर में दो दिवसीय एक विशेष कारगिल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता और स्कूल के छात्र छात्राओं को कारगिल के वीर सपूतों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कैसे अपनी जान न्यौछावर कर मातृभूमि के प्राणों की रक्षा की। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक के संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के संजय कुमार ने कहा कि देशभक्ति का ये मतलब नहीं कि आप वर्दी ही पहनें और सेना में ही शामिल हो तभी आप देशभक्त कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य समाज में आपको सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा से करना भी देशभक्ति है। आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक ने कहा कि युद्ध के दौरान जवानों को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने

चीनी विदेश मंत्री से जयशंकर की मुलाकात, समझौतों का सम्मान सुनिश्चित करने पर जोर

चित्र
वियनतियाने। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को लाओस के वियनतियाने में आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और पिछले समझौतों का पूर्ण सम्मान सुनिश्चित किए जाने की जरूरत पर जोर दिया। इस महीने दूसरी बार मिले दोनों नेताओं ने सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए जाने की आवश्यकता पर भी सहमति व्यक्त की। इस मुलाकात के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया आज वियनतियाने में सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चल रही चर्चाओं को जारी रखा। सीमा की स्थिति का असर हमारे संबंधों की स्थिति पर अवश्य पड़ेगा। डिसइंगजमेंट (सीमा से सैनिकों को पीछे हटाना) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मजबूत मार्गदर्शन देने की आवश्यकता पर सहमति हुई। एलएसी और पिछले समझौतों का पूरा सम्मान सुनिश्चित करना चाहिए। हमारे संबंधों को स्थिर करना हमारे आपसी हित में है। हमें तात्कालिक म

तुर्कमेनिस्तान को भायी यूपी के आम की मिठास

चित्र
अश्गाबात। तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात में भारतीय दूतावास ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) के सहयोग से भारतीय आम महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में स्थानीय प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो भारतीय आम के स्वाद के कायल हो गए। अश्गाबात में भारतीय दूतावास ने उत्तर प्रदेश राज्य से प्राप्त भारतीय आमों की एक प्रदर्शनी आयोजित की, जिसमें लंगड़ा, चौसा, दशहरी और कच्चे आम की विभिन्न किस्में शामिल थी। अश्गाबात स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा इन आमों के साथ-साथ अन्य फलों और सब्जियों के भारतीय निर्यातकों की एक सूची भी तैयार की, जिसे बाद में महोत्सव के प्रतिभागियों के बीच साझा किया गया। महोत्सव के अलावा मिशन ने उपर्युक्त आम की किस्मों के टेस्टिंग कियोस्क स्थापित करने के लिए स्थानीय सुपरमार्केट के साथ करार किया। इन गतिविधियों का उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के विख्यात आमों के साथ-साथ अन्य फलों और सब्जियों का भी तुर्कमेन बाजार में प्रचार-प्रसार करना है। दूतावास ने कहा इस कार्यक्रम में तुर्कमेनिस्तान के व्यापार और विदेशी आर्थिक संबंध मंत्रालय के कानूनी मामलों एव

गठिया केन्द्र में वजन घटाने के लिये कार्यशाला का आयोजन

चित्र
लखनऊ। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में गठिया उपचार एवम उन्नत शोध केन्द्र के द्वारा गठिया के उन रोगियों के लिये जिनका वजन अधिक है के लिए शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 50 गठिया के रोगियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो माखनलाल ने बताया कि मोटापे ने भारतवर्ष में एक महामारी का रूप ले लिया है जिसके लिये गम्भीर प्रयास किये जाने आवश्यक हैं। कार्यशाला के आयोजक गठिया केन्द्र के प्रभारी एवं आयुर्वेद के वरिष्ठ गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव रस्तोगी ने कार्यशाला का संचालन करते हुये रोगियों को वजन बढने के कारण, बढे हुये वजन की गणना करना, बढे हुये वजन को कम करने के लिये प्रभावशाली योजना बनाना एवं खान पान में साधारण परिवर्तन कर वजन को कम करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।  कार्यशाला के अन्त में रोगियों का वजन घटाने से जुडी बहुत सारी भ्रान्तियों से संबंधित जानकारी साझा की गयी। रोगियों के प्रश्नों के उत्तर भी डॉ रस्तोगी ने कार्यशाला के अन्त में दिये। कार्यशाला के अन्त में आये हुये

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ने की शिष्टाचार भेंट

चित्र
शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से दी जानकारी  लखनऊ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री पाठक को पौधा भेंट कर व स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की परिचय पुस्तिका देकर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश का विकास जनता के उत्तम स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सहित परिवार व मातृ तथा शिशु कल्याण पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कटिबद्धता से समाज के हर वर्ग के उत्थान हेतु कार्य कर रही है। इसी दिशा में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सर्वसुलभ बनाकर घर घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपल

नरेंद्र मोदी से इतनी नफरत क्यों करता है पश्चिमी मीडिया?

चित्र
प्रो (डॉ) संजय द्विवेदी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने दोनों कार्यकालों में पश्चिमी नेताओं के साथ अब तक के सबसे अच्छे संबंध रहे हैं। लेकिन पश्चिमी मीडिया के साथ ऐसा नहीं है, जिसने उन्हें ताकतवर से लेकर तानाशाह तक, कई तरह के शब्दों से संबोधित किया है। अब जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों के अंतिम परिणाम आ चुके हैं और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, तब पश्चिमी मीडिया द्वारा फैलाए गए भारत विरोधी और मोदी विरोधी एजेंडे का त्वरित मूल्यांकन करना जरूरी हो जाता है। भारत ने लोकसभा चुनावों के दौरान विदेशी पर्यवेक्षकों को भारतीय चुनावी प्रक्रिया देखने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन पश्चिमी मीडिया ने मोदी सरकार पर अल्पसंख्यकों के प्रति घृणा से भरे हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने का अपना सामान्य बयान जारी रखा। दिलचस्प बात यह है कि अधिकांश पश्चिमी मीडिया रिपोर्ट्स में मोदी सरकार की विभिन्न मामलों में कड़ी आलोचना की गई है और विपक्ष को पीड़ित के रूप में पेश किया गया है। पत्रकारिता का नियम है कि संतुलित रिपोर्टिंग में सभी पक्षों के तथ्य और सभी पक्षों के बयानों को समान रूप से प्रस

बांग्लादेश में हिंसा जारी, स्वदेश लौटे 4500 से अधिक भारतीय छात्र

चित्र
नई दिल्ली। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसा भड़कने के बाद 4,500 से अधिक भारतीय छात्र स्वदेश लौट चुके हैं। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग तथा चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना स्थित सहायक उच्चायोग भारतीयों की स्वदेश वापसी में सहायता कर रहे हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय भी अपने नागरिकों के लिए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा और हवाई अड्डों तक सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।  बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि नेपाल के 500, भूटान के 38 और मालदीव के एक छात्र भी बांग्लादेश से भारत पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा उच्चायोग भारत और बांग्लादेश के बीच उड़ान सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश के नागरिक विमानन प्राधिकरणों और वाणिज्यिक एयरलाइनों के साथ समन्वय कर रहा है। भारतीय उच्चायोग बांग्लादेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शेष भारतीय छात्रों और अन्य भारतीयों के साथ संपर्क में है। मंत्रालय ने बताया

गुरु पूर्णिमा : योगी ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन

चित्र
अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजन के प्रति निवेदित की श्रद्धा, जताई कृतज्ञता गोरखपुर ब्यूरो। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का नाथपंथ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ, दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजन का भी पूजन-अर्चन कर श्रद्धा निवेदित की और लोक कल्याण के पथ पर मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ ही गुरु पूर्णिमा पर गुरुजन को समर्पित रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल की प्रार्थना की और गोवंश की सेवा कर उन्हें गुड़ खिलाया। गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा का विशेष अनुष्ठान तड़के ही प्रारंभ हो गया और सामूहिक आरती के साथ अनुष्ठान की पूर्णता हुई। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।यूं तो गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं, गुरु गोरखनाथ जी तथा नाथपंथ के गुर

वेदांतपुरम आश्रम में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा, जानें गुरु का महत्व

चित्र
लखनऊ ब्यूरो। सनातन धर्म में गुरु को भौतिक संसार और परमात्म के बीच का सेतु कहा गया है। मान्यताओं के अनुसार, मनुष्य जन्म भले ही माता पिता देते हैं। पर मानव जीवन का सही अर्थ सद्गुरु कृपा से ही प्राप्त होता है। गुरु भव सागर पार कराने वाला गाइड होता है, जो भौतिक जीवन के संकट के समय भी पथप्रदर्शक के रूप में आपके साथ अडिग खड़ा रहता है। जिस तरह माता पिता शरीर का सृजन करते हैं। उसी तरह गुरु शिष्य का सृजन करते है।  शास्त्रों के मुताबिक “गु” का अर्थ अंधकार और “रु” का अर्थ उसका निरोधक बताया गया है। मतलब जो जीवन से अंधकार को दूर करे उसे गुरु कहा गया है। आषाढ़ की पूर्णिमा को गुरुपूर्णिमा कहा जाता है। इस दिन गुरु पूजा का विधान है। रविवार को लखनऊ के वेदांतपुरम पपना मऊ अनौराकला आश्रम में गुरू पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। महामंडलेश्वर स्वामी अभयानन्द सरस्वती जी महाराज का शिष्यों ने पूजन किया। उनका आशीर्वाद लिया। श्रीमद्भगवद्गीता मूल ही गुरु तत्व है। गीता की लोकप्रियता इसलिए है कि यह जीवन के संघर्ष का शास्त्र है। इसमें गुरु के रूप में स्वयं विलक्षण भगवान श्रीकृष्ण हैं और यहां गुरू एवं शिष्य का संबंध अद्भुत

वृक्षारोपण से प्रदूषण मुक्त होगा प्रदेश : एलजेए

चित्र
जीवन सुरक्षित रखने के लिए सभी को लगाना चाहिए पेड़  वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने के लिए एलजेए से जुड़े पत्रकारों ने शहीद पार्क परिसर में लगाए पेड़  लखनऊ। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की अपील ‘एक पौधा मां के नाम’ पर अमल करते हुए लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने भी इस अभियान में जुटने का निर्णय लिया। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने मलिहाबाद ब्लाक कार्यालय के सामने स्थित शहीद स्मारक पार्क के परिसर में एलजेए की ओर से किए गए वृक्षारोपण के दौरान पेड़ों के महत्व को बताते हुए कहा कि पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है।  उन्होने कहा कि कई पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। इनकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाए जाते हैं। पेड़ों से हमें कागज की भी प्राप्ति होती है साथ ही हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं, यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं तो दुनिया का पर्यावरण सुरक्षित जगह बन जाएगा। वृक्षारोपण से प्रदूषण भी कम होता है जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन

ग्लोबल वार्मिंग की चेतावनी का संज्ञान लेकर बना रहे धरती माता को हरा-भरा : मुख्यमंत्री

चित्र
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के तहत गोरखपुर चिड़ियाघर में सीएम योगी ने किया पौधरोपण व्यापक जनसहभागिता से हासिल हुआ एक दिन में 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य वैश्विक संस्थाएं भी दे रही हैं यूपी में पौधरोपण को मान्यता कार्बन क्रेडिट के लिए यूपी के किसानों को 200 करोड़ रुपये का अनुदान गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी अत्यधिक गर्मी तो कभी अतिवृष्टि और कभी असमय बाढ़ भविष्य के प्रति आगाह करने वाली तथा ग्लोबल वार्मिंग की चेतावनी है। इस चेतावनी का संज्ञान लेकर हम धरती माता को फिर से हरा-भरा बनाने के संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं। इस संकल्प की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सरकार ने व्यापक जनसहभागिता से उत्तर प्रदेश एक दिन में 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है। मुख्यमंत्री ने इस नए रिकॉर्ड के लिए सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ को समर्पित ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024’ के अंतर्गत शनिवार शाम शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (गोरखपुर